पणजीः 11, 13 और 15 वर्ष की 3 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, गेस्ट हाउस के मालिक रजत चौहान, प्रबंधक मंसूर पीर, अल्ताफ मुझावर और ओम नाइक अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 10:51 IST2025-06-12T10:48:05+5:302025-06-12T10:51:07+5:30

Panaji: अधिकारियों के मुताबिक, ये पांचों एक साथ गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए पहुंचे थे। इनमें दो बड़ी लड़कियां बहनें हैं।

Panaji 3 minor girls aged 11, 13 and 15 years raped guest house owner Rajat Chauhan, manager Mansoor Peer, Altaf Mujawar and Om Naik arrested | पणजीः 11, 13 और 15 वर्ष की 3 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, गेस्ट हाउस के मालिक रजत चौहान, प्रबंधक मंसूर पीर, अल्ताफ मुझावर और ओम नाइक अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़ित लड़कियों के परिजनों ने आठ जून को शिकायत दर्ज कराई थी।अल्ताफ मुझावर (19) और ओम नाइक (21) को गिरफ्तार कर लिया।गोवा बाल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पणजीः उत्तर गोवा जिले के एक गेस्ट हाउस में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार एक ही इमारत में रहने वालीं 11, 13 और 15 वर्ष की उम्र की इन लड़कियों से सात और आठ जून को कलंगुट इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में दो लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। अधिकारियों के मुताबिक, ये पांचों एक साथ गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए पहुंचे थे। इनमें दो बड़ी लड़कियां बहनें हैं।

पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने आठ जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि लड़कियां एक दिन पहले से लापता हैं। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और उसी दिन लड़कियों को गेस्ट हाउस से सुरक्षित निकालते हुए दो युवकों अल्ताफ मुझावर (19) और ओम नाइक (21) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक रजत चौहान (31) और प्रबंधक मंसूर पीर (35) को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें नाबालिग लड़कियों को उनके माता-पिता की सहमति और सत्यापन के बिना गेस्ट हाउस में ठहराने, कानून का उल्लंघन करने और अपराध को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और गोवा बाल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने कहा, "हम गेस्ट हाउस को सील कर रहे हैं और इसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। अगर गेस्ट हाउस प्रबंधक और मालिक किसी बच्चे को उसके परिवार या परिजनों की अनुपस्थिति में कमरा देते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।" 

Web Title: Panaji 3 minor girls aged 11, 13 and 15 years raped guest house owner Rajat Chauhan, manager Mansoor Peer, Altaf Mujawar and Om Naik arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे