पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने किये ये खुलासे

By भाषा | Published: September 19, 2019 01:01 PM2019-09-19T13:01:42+5:302019-09-19T13:01:42+5:30

मृतका चांदनी के परिवार ने उसके आत्महत्या करने से इनकार किया है। परिवार ने उसकी मौत की परिस्थितियों की एक ‘‘पारदर्शी जांच’’ की मांग की है।

Pakistan Hindu girl found dead in hostel room govt says judicial investigation | पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने किये ये खुलासे

पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने किये ये खुलासे

Highlightsमृतका पाकिस्तान के सिंध प्रांत घोटकी की रहने वाली थी। जहां 15 सितंबर को मंदिर समेत कई स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना हुई थी।पुलिस को अभी यह पता लगाना है कि लड़की ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।

पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सिंध प्रांत में डेंटल कॉलेज की एक हिंदू छात्रा की मौत के मामले में बुधवार को न्यायिक जांच का आदेश दिया। लड़की के परिवार ने दावा किया है कि उसकी हत्या की गई है। यह जानकारी मीडिया में आयी एक खबर में दी गई है। बीबी आसिफा डेंटल कालेज की अंतिम वर्ष की छात्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता नम्रिता चांदनी उसके मित्रों को सोमवार को एक खाट पर पड़ी मिली थी और उसकी गर्दन पर रस्सी बंधी। उसका कमरा भीतर से बंद था।

पुलिस को अभी यह पता लगाना है कि लड़की ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। ‘डान न्यूज’ की खबर के अनुसार सिंध सरकार ने बुधवार को लरकाना की सत्र अदालत से चांदनी की मृत्यु मामले की न्यायिक जांच करने को कहा है। इसमें कहा गया है, ‘‘अनुभागीय अधिकारी ऐजाज अली भट्टी ने लरकाना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मामले में एक न्यायिक जांच करके गृह विभाग को रिपोर्ट 30 दिन के भीतर सौंपी जाए जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।’’

चांदनी के परिवार ने उसके आत्महत्या करने से इनकार किया है। परिवार ने उसकी मौत की परिस्थितियों की एक ‘‘पारदर्शी जांच’’ की मांग की है। कराची में डॉव मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय सलाहकार के तौर पर कार्यरत उसके भाई डा. विशाल ने यहां मीडिया से कहा कि उसके गर्दन पर निशान से ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या नहीं की है।

खबर के अनुसार डा. विशाल ने साथ ही दावा किया कि चांदनी की गर्दन पर निशान तार से बने प्रतीत होते हैं। वहीं उसके हाथों के जख्मों से ऐसा लगता है कि कोई उसे पकड़े हुए था। चांदनी घोटकी जिले की रहने वाली थी। घोटकी रविवार से सुर्खियों में आया था जब एक हिंदू मंदिर सहित सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए 218 दंगाइयों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए थे।

Web Title: Pakistan Hindu girl found dead in hostel room govt says judicial investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे