Odisha: आधा सिर मुंडवाया, जबरन चारा खिलाया..., ओडिशा में 2 दलितों के साथ बर्बरता की हदें पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 10:05 IST2025-06-24T10:03:16+5:302025-06-24T10:05:47+5:30

Odisha:पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे। जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया।

Odisha Two Dalits beaten hair chopped off forced to eat cattle feed in ganjam | Odisha: आधा सिर मुंडवाया, जबरन चारा खिलाया..., ओडिशा में 2 दलितों के साथ बर्बरता की हदें पार

Odisha: आधा सिर मुंडवाया, जबरन चारा खिलाया..., ओडिशा में 2 दलितों के साथ बर्बरता की हदें पार

Odisha: ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल चलने तथा मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया गया। यह घटना रविवार को धाराकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई। घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक आक्रोश फैल गया। हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे। जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें एक सैलून में ले जाया गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक घुटनों के बल चलने, मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने को मजबूर किया गया।’’

गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेन्दु कुमार पात्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया है।

Web Title: Odisha Two Dalits beaten hair chopped off forced to eat cattle feed in ganjam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे