Odisha Double Murder: बाप-बेटे ने मिलकर मां और बहन का किया कत्ल, जानें कैसे हुआ खुलासा

By अंजली चौहान | Published: November 7, 2024 02:46 PM2024-11-07T14:46:12+5:302024-11-07T14:54:33+5:30

Odisha Double Murder:पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ओडिशा के संबलपुर जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को अपनी 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की उनके घर में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Odisha Man and his son arrested for murder of mother and sister over property dispute | Odisha Double Murder: बाप-बेटे ने मिलकर मां और बहन का किया कत्ल, जानें कैसे हुआ खुलासा

Odisha Double Murder: बाप-बेटे ने मिलकर मां और बहन का किया कत्ल, जानें कैसे हुआ खुलासा

Odisha Double Murder: ओडिशा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन गए। पुलिस का कहना है कि एक महिला और उसकी बेटी की हत्या हुई जिसका आरोपी उसका बेटा और पति ही निकले। दरअसल, संबलपुर जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को अपनी बुजुर्ग मां तथा बहन की उनके घर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संबलपुर सदर थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात स्नेहलता दीक्षित (90) और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित (62) के जले हुए शव उनके घर की पहली मंजिल पर पाए गए। 

संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शुरू में इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना गया, लेकिन मृतक के परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि यह हत्या का मामला है। इसके बाद स्नेहलता दीक्षित के बेटे जगन्नाथ और पोते संकेत को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह संपत्ति विवाद को लेकर की गई पूर्व नियोजित हत्या है। शुरुआती जांच में हमने पाया कि दोनों महिलाओं की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शवों को जलाया गया। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता लगेगा।’’ 

इससे पहले स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया था कि उसके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद के चलते दोनों की हत्या की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता था। 

स्थानीय लोगों ने पांच नवंबर की रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव बरामद किए, जिसके बाद जांच शुरू की गई। 

Web Title: Odisha Man and his son arrested for murder of mother and sister over property dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे