Odisha Ki Taja Khabar: बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय व्यक्ति डंडों से पीटकर मार डाला

By भाषा | Published: June 6, 2020 08:51 PM2020-06-06T20:51:17+5:302020-06-06T20:51:17+5:30

ओडिशा के मयूरभंज में बकरी चोरी करने के आरोप में 50 साल के एक शख्स की हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

Odisha 50-year-old man was beaten to death on the suspicion of stealing a goat | Odisha Ki Taja Khabar: बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय व्यक्ति डंडों से पीटकर मार डाला

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

Highlightsरबी कालंदी को उनके गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बी. के. सेनापति ने कहा कि छंछा गांव के ग्रामीणों ने बकरी चुराने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की।

बारीपदाः ओडिशा के मयूरभंज जिले में बकरी चुराने के संदेह में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रबी कालंदी को उनके गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बारीपदा थाने के प्रभारी निरीक्षक बी. के. सेनापति ने कहा कि छंछा गांव के ग्रामीणों ने बकरी चुराने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

मथुरा में सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी के ढेर गिरने से मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मथुरा-वृंदावन रोड पर शुक्रवार को सीवर लाइन की खुदाई का काम करते समय मिट्टी का ढेर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। थाना गोविंद नगर प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मथुरा-वृंदावन रोड पर बिरला मंदिर के निकट मोहन नगर से गुजर रही पानी की पाइप लाइन लीक हो गई थी।

पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य करने के लिए खुदाई कर रहे मोहन नगर निवासी विपिन (22) और अवनीश पर मिट्टी का ढेर गिर गया। उन्होंने बताया कि अवनीश तो तत्काल निकलकर बाहर आ गया, लेकिन विपिन की मौत हो गई।

पुलिस से परेशान होकर 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

धार जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर धामनोद कस्बे में पुलिस द्वारा कथित तौर पर पैसे के लिए परेशान किये जाने से दुखी होकर 26 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। जिला पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने इस मामले में धामनोद पुलिस थाने के उप निरीक्षक बृज बृषण हिरवे और दो आरक्षकों राहुल और शैलेन्द्र को मैदानी ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है।

धामनोद के संजय नगर में रहने वाले अतुल जायसवाल ने शुक्रवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनों के आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की। मृतक के परिजन ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि अतुल के ऊपर दर्ज एक मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिसकर्मी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और उससे मोटी रकम की मांग कर रहे थे।

इससे परेशान होकर अतुल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) एन के कंसोटिया ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जो पैसे की मांग की वह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद यदि पुलिस कर्मियों के खिलाफ आरोप सही पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

Web Title: Odisha 50-year-old man was beaten to death on the suspicion of stealing a goat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे