बिहार के अस्पताल में नर्स ने डॉक्टर का काटा गुप्तांग, गैंगरेप की कोशिश से बची

By रुस्तम राणा | Published: September 13, 2024 04:52 PM2024-09-13T16:52:52+5:302024-09-13T16:52:52+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पी रखी थी और नशे की हालत में नर्स को परेशान करना शुरू कर दिया, जो स्वास्थ्य सेवा केंद्र में कार्यरत थी। मामला तब और बिगड़ गया जब संजू ने नर्स का यौन शोषण करने की कोशिश की।

Nurse cuts doctor's private parts, escapes gangrape bid at Bihar hospital | बिहार के अस्पताल में नर्स ने डॉक्टर का काटा गुप्तांग, गैंगरेप की कोशिश से बची

बिहार के अस्पताल में नर्स ने डॉक्टर का काटा गुप्तांग, गैंगरेप की कोशिश से बची

पटना: खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से है। जहां एक नर्स ने सर्जिकल ब्लेड से डॉक्टर का गुप्तांग ही काट डाला। खबर के मुताबिक डॉक्टर ने अपने दो सहयोगियों के साथ नर्स का गैग रेप करने की कोशिश की थी। डॉ. संजय कुमार संजू समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बेगूसराय जिले के डॉ. संजय कुमार संजू, वैशाली जिले के सुनील कुमार गुप्ता और मंगरा इलाके के अवधेश कुमार के रूप में हुई है। 

डॉक्टर अपने साथियों के साथ मिलकर नशे की हालत में करने जा रहा था नर्स का यौन शोषण

रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पी रखी थी और नशे की हालत में नर्स को परेशान करना शुरू कर दिया, जो स्वास्थ्य सेवा केंद्र में कार्यरत थी। मामला तब और बिगड़ गया जब संजू ने नर्स का यौन शोषण करने की कोशिश की। नर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्जिकल ब्लेड पकड़ी और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया, खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाया और मौके से भाग गई।

डॉक्टर के सहयोगियों ने किया पीछा, लेकिन भागने में सफल रही नर्स

बताया जा रहा है कि सुनील और अवधेश ने नर्स का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रही और उसने आपातकालीन नंबर 112 पर डायल करके पुलिस को सूचित किया। उसके कॉल के बाद एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की और डॉक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

डॉक्टर का पुलिस हिरासत में चल रहा है इलाज

घटनास्थल से खून से सने कपड़े बरामद किए गए। घायल डॉक्टर का फिलहाल पुलिस हिरासत में अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत को गोपनीय रखा गया है। पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और आगे के सबूत जुटा रही है।

पीड़िता ने देर रात किया पुलिस को इमरजेंसी कॉल

डीएसपी संजय कुमार पांडे ने एक बयान में खुलासा किया कि पीड़िता ने देर रात आपातकालीन सेवाओं को संकटपूर्ण कॉल किया। सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन और एसपी को दी गई, जिससे तत्काल कार्रवाई हुई। पीड़िता को पास के एक खेत में छिपा हुआ पाया गया, जहाँ उसने अपनी आपबीती बताई।

आरोपियों ने कर दिए थे सीसीटीवी कैमरों को बंद

जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कई सबूत बरामद किए, जिनमें खून से सने बेडशीट, तीन मोबाइल फोन और शराब की बोतलें शामिल हैं। यह भी पता चला कि अपराध को अंजाम देने से पहले अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे।

Web Title: Nurse cuts doctor's private parts, escapes gangrape bid at Bihar hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे