नोएडाः महिला ने पुलिस को किया गुमराह, पत्नी ने तमंचे से किया फायर, प्रेमिका घायल, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 16, 2021 01:44 PM2021-06-16T13:44:59+5:302021-06-16T13:46:08+5:30

नोएडा का मामलाः रेप अपहरण की घटना झूठी निकलने पर जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो एक और कहानी सामने आई। कथित घटना से चिंतित पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की।

Noida Woman misleads police wife fires with pistol girlfriend injured uttar pradesh crime | नोएडाः महिला ने पुलिस को किया गुमराह, पत्नी ने तमंचे से किया फायर, प्रेमिका घायल, जानें पूरा मामला

विवाहित प्रेमी की पत्नी ने फ्लैट पर धावा बोल दिया और दोनों को पकड़ लिया। (फाइल फोटो)

Highlightsसीसीटीवी फुटेज की तलाशी और सुरक्षा गार्ड की गवाही ली। पुलिस ने पाया कि महिला ने जानबूझकर झूठा मामला दर्ज किया है।नोएडा डीएसपी (महिला सुरक्षा), वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिला वास्तव में अपने विवाहित प्रेमी के घर पर घायल हो गई थी।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-39 थाने में पुलिस के सामने अजीब मामला सामने आया है। खून से लथपथ महिला थाने पहुंची। 

 

महिला ने नोएडा सेक्टर-39 पुलिस थाने के अधिकारियों को बताया कि कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। पास की सोसायटी के एक फ्लैट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके एक पैर में भी गोली मार दी। युवती ने बताया कि किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। 

रेप अपहरण की घटना झूठी निकलने पर जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो एक और कहानी सामने आई। कथित घटना से चिंतित पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की तलाशी और सुरक्षा गार्ड की गवाही ली। पुलिस ने पाया कि महिला ने जानबूझकर झूठा मामला दर्ज किया है।

नोएडा डीएसपी (महिला सुरक्षा), वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिला वास्तव में अपने विवाहित प्रेमी के घर पर घायल हो गई थी। महिला और उसका प्रेमी दोनों साथ में कुछ समय बिताने के लिए फ्लैट पर आए थे। हालांकि, विवाहित प्रेमी की पत्नी ने फ्लैट पर धावा बोल दिया और दोनों को पकड़ लिया।

गुस्से में पत्नी ने घर में रखी पिस्टल निकाल ली। जब प्रेमी अपनी पत्नी को शांत करने की कोशिश कर रहा था और हथियार छीनने का प्रयास कर रहा था, तब एक गोली महिला के पैर में लग गई। इसके बाद महिला मौके से फरार हो गई और तुरंत थाने पहुंची। डीएसपी वृंदा ने बताया कि महिला पर झूठा मामला दर्ज करने का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच मारपीट के दौरान हथियार के इस्तेमाल को लेकर भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने अब इस एंगल से जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है क्योंकि जांच चल रही है।

Web Title: Noida Woman misleads police wife fires with pistol girlfriend injured uttar pradesh crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे