Noida Wife Murder: चाकू से हमला, अस्पताल में तोड़ दी दम, पति लोकेश कुर्मी और पत्नी पूजा में विवाद, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2024 05:48 PM2024-09-07T17:48:02+5:302024-09-07T17:49:04+5:30

Noida Wife Murder: नोएडा सेक्टर-58 थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि खोड़ा निवासी पूजा (26) को शुक्रवार की रात गंभीर हालत में नोएडा सेक्टर-62 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Noida Wife Murder Attacked with knife died in hospital dispute husband Lokesh Kurmi and wife Pooja, reason | Noida Wife Murder: चाकू से हमला, अस्पताल में तोड़ दी दम, पति लोकेश कुर्मी और पत्नी पूजा में विवाद, वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsपूजा पर चाकू से हमला किया गया था।शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। 

Noida Wife Murder:गाजियाबाद शहर के खोड़ा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में महिला की गौतमबुद्ध जिले के नोएडा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नोएडा सेक्टर-58 थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि खोड़ा निवासी पूजा (26) को शुक्रवार की रात गंभीर हालत में नोएडा सेक्टर-62 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उन्होंने बताया कि पूजा पर चाकू से हमला किया गया था और शनिवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि पूजा का अपने पति लोकेश कुर्मी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि लोकेश ने आक्रोशित होकर धारदार हथियार से कथित तौर पूजा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्स्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमार ने बताया कि चूंकि घटना गाजियाबाद के खोड़ा की है, इसलिए खोड़ा थाना की पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। 

Web Title: Noida Wife Murder Attacked with knife died in hospital dispute husband Lokesh Kurmi and wife Pooja, reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे