नोएडा: कार सवार परिवार की सूझबूझ से लूटपाट कर भागे दो बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे हुई चोरों की पहचान

By भाषा | Published: September 8, 2020 12:16 PM2020-09-08T12:16:58+5:302020-09-08T12:16:58+5:30

नोएडा सेक्टर-25 ए के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला से उसका मोबाइल फोन छिन लिया, ये घटना जिस वक्त हुई उसी दौरान एक कार सवार परिवार ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। जिसके सहारे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा।

Noida: Two miscreants arrested against loot case | नोएडा: कार सवार परिवार की सूझबूझ से लूटपाट कर भागे दो बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे हुई चोरों की पहचान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलूटपाट कर भागे बदमाश शाहरुख तथा उसके साथी 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को चोर के पास से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन, देसी तमंचा व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

नोएडा:  कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार की सूझबूझ के चलते लूटपाट करके भाग रहे दो बदमाशों को नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। दिल्ली के रहने वाले गिरफ्तार दोनों बदमाशों में एक नाबालिग है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार की रात एक दंपति मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सेक्टर-25 ए के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला से उसका मोबाइल फोन छिन लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट कर जब भाग रहे थे, तभी वहां से एक परिवार कार में सवार होकर गुजर रहा था। उन लोगों ने बाइक सवार बदमाशों की वीडियो बना ली, तथा मोटरसाइकिल का नंबर भी नोट कर लिया। यह सारी सूचना उक्त परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की।

अपार उपायुक्त ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने लूटपाट कर भागे बदमाश शाहरुख तथा उसके साथी 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन, देसी तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे पहले भी कई लूटपाट की वारदातों में शामिल थे। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस बीच, सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा सहित मनवीर नामक बदमाश को सेक्टर-17 के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 14- ए स्थित पार्क में लगे जनरेटर को चोरी करके भाग रहे सद्दाम नामक कथित चोर को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किया गया जनरेटर व मोटरसाइकिल आदि बरामद हुआ है। 

Web Title: Noida: Two miscreants arrested against loot case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे