नोएडा: 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद, एक शख्स गिरफ्तार, दिल्ली में करते थे नकली धंधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2021 02:52 PM2021-06-06T14:52:02+5:302021-06-06T14:53:27+5:30

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जयप्रकाश रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया।

Noida Rs 100 recovered 14 fake notes one person arrested used to do business in Delhi | नोएडा: 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद, एक शख्स गिरफ्तार, दिल्ली में करते थे नकली धंधा

नोएडा: 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद, एक शख्स गिरफ्तार, दिल्ली में करते थे नकली धंधा

Highlightsआरोपी विजय नगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जाली नोट चलाने का कारोबार करते थे। पुलिस फरार अमन की तलाश कर रही है।

नोएडाः नोएडा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जयप्रकाश रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपी विजय नगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 100 रुपये के 14 जाली नोट बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह तथा अमन नामक व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जाली नोट चलाने का कारोबार करते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि जयप्रकाश रवि मिश्रा, अमन से दो हजार रुपये के एवज में तीन हजार रुपये के नकली नोट लेता था तथा उसे बाजार में चलाता था। पुलिस फरार अमन की तलाश कर रही है।

नोएडा में लग्जरी कार में शराब बेचने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बादलपुर थाने की पुलिस ने लग्जरी कार में शराब बेचने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 122 निवासी प्रवेश कुमार और बिसरख थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इको विलेज सुपरटेक निवासी नमन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार में रखी अंग्रेजी शराब की 47 बोतलें बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों अच्छे परिवार से तालुकात रखते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये लोग अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करने लगे। 

Web Title: Noida Rs 100 recovered 14 fake notes one person arrested used to do business in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे