Noida Rape Hotel Crime News: होटल बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप, बिल का बहाना देकर गले की चेन और अंगूठी ली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2024 03:28 PM2024-07-27T15:28:33+5:302024-07-27T15:29:38+5:30

Noida Rape Hotel Crime News: थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को आकाश ने उसे दादरी के एक होटल में बुलाया और वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे पिलाया एवं उसके साथ बलात्कार किया।

Noida Rape Hotel Crime News Called hotel and rape her after giving cold drink took neck chain ring pretext paying bill | Noida Rape Hotel Crime News: होटल बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप, बिल का बहाना देकर गले की चेन और अंगूठी ली

सांकेतिक फोटो

Highlightsबिल का बहाना देकर महिला के गले की चेन और अंगूठी भी ले ली।आरोपी नेपाल ले जाकर बेचने की बात कर रहे थे।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida Rape Hotel Crime News: नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में एक युवक ने कथित रूप से एक महिला को होटल में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को आकाश ने उसे दादरी के एक होटल में बुलाया और वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे पिलाया एवं उसके साथ बलात्कार किया। उपाध्याय ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने होटल का बिल का बहाना देकर महिला के गले की चेन और अंगूठी भी ले ली।

उसके बाद वहां से वह चला गया। पुलिस के अनुसार तीन दिन बाद फिर आरोपी का दोस्त आया तथा महिला को लेकर तिलपता गांव पहुंचा। पुलिस के मुताबिक वहां पर भी आकाश ने महिला ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे नेपाल ले जाकर बेचने की बात कर रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान : बीकानेर में युवती का फंदे से लटका शव मिला

राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवती का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। कमरे में युवती का दोस्त भी बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 26 साल की युवती के पिता ने युवक जयराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि यह युवक उसी कमरे में बेहोशी की हालत में मिला था, जहां युवती का शव फंदे से लटका मिला था।

पुलिस के मुताबिक, युवती मॉडलिंग करती थी और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि युवती का शव फंदे से लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे एक युवक भी फर्श पर बेहोश पड़ा दिखा, जो मृतका का दोस्त बताया जा रहा है। कुमार के अनुसार, लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Web Title: Noida Rape Hotel Crime News Called hotel and rape her after giving cold drink took neck chain ring pretext paying bill

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे