नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार हुए तीन वाहन चोर

By भाषा | Published: June 15, 2021 09:44 AM2021-06-15T09:44:59+5:302021-06-15T10:04:18+5:30

नोएडा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को एक मुठभेड़ के बाद सोमवार रात गिरफ्तार किया। दो बदमाशों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Noida Police caught three miscreants after encounter | नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार हुए तीन वाहन चोर

नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनोएडा में हरि दर्शन चौकी के पास सोमवार देर रात हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़कार पर सवार थे बदमाश, पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चलाने लगे गोलियांपुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये जबकि एक का पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ा

नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और वाहन चोरों के बीच सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये जबकि एक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो कारें तथा अवैध हथियार बरामद किये हैं। इनके ऊपर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने हरि दर्शन चौकी के पास सोमवार देर रात को जांच के दौरान कुछ बदमाशों को कार से आते हुए देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से मेरठ निवासी जाहिद और राशिद घायल हो गये। हालांकि इनके कुछ साथी मौके से भाग गए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया और फिरोज नामक एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से चोरी की दो कारें, दो देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि जाहिद, राशिद तथा फिरोज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन बदमाशों के कुछ साथियों के बारे में जानकारी मिली है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Web Title: Noida Police caught three miscreants after encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे