नोएडा: चार बदमाशों की चल अचल संपत्ति कुर्क, कीमत करीब आठ करोड़ रुपये

By भाषा | Published: July 5, 2020 02:35 AM2020-07-05T02:35:39+5:302020-07-05T02:35:39+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की 8 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर ली है।

noida police attaches immovable property of four gangsters | नोएडा: चार बदमाशों की चल अचल संपत्ति कुर्क, कीमत करीब आठ करोड़ रुपये

नोएडा में पुलिस ने चार बदमाशों की चल अचल संपत्ति कुर्क की। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस आयुक्त ने बताया कि गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की चल अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली। उक्त संपत्ति की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी तथा सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बैंसला के ऊपर लूट, हत्या, वसूली, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गिरोह बंद अधिनियम आदि के लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। यह एक संगठित गैंग है।

उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई जमीन, वाहन तथा चल -अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। इन जमीनों की कीमत भी करोड़ों रुपए है।

उन्होंने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित नागर तथा चंद्रपाल प्रधान की चल अचल संपत्ति, विदेशी कारें, बस, ट्रैक्टर भी आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपराध से धन अर्जित करके अकूत संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Web Title: noida police attaches immovable property of four gangsters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे