2019 में शादी, चार साल से कोई संतान नहीं, सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने पंखे में फंदा लगाकर दी जान, जानें आखिर क्या है वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2023 11:02 AM2023-01-24T11:02:43+5:302023-01-24T11:04:18+5:30
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र का मामला है। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और दावा किया कि पति बतौर दहेज पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडाःउत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की पत्नी ने रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से कथित फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और दावा किया कि पति बतौर दहेज पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। जारचा के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाले उपेंद्र सिंह सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती राष्ट्रीय तापविद्युत निगम (एनटीपीसी) दादरी में है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, सिंह एनटीपीसी टाउनशिप परिसर में स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में अपनी पत्नी अंजलि के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि रविवार रात वह जब ड्यूटी पर थे, तभी अंजलि ने कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उपेंद्र और अंजलि की शादी वर्ष 2019 में हुई थी और दोनों की चार साल से कोई संतान नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई वीरेंद्र राम ने थाना जारचा में उपेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतका के भाई का आरोप है कि उनका जीजा, बहन से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था और मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट करता था। शिकायत के मुताबिक दो महीने पहले भी उपेंद्र ने बच्चा नहीं होने से नाराज होकर अंजलि की पिटाई की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।