पिता कंपनी में नेशनल हेड, युवक की सैलरी 2 लाख रुपये, पैसों की तंगी के कारण परिवार ने की आत्महत्या

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 15, 2019 12:08 PM2019-12-15T12:08:38+5:302019-12-15T12:08:38+5:30

पुलिस जांच में आर्थिक तंगी को इस आत्महत्याकांड के पीछे की वजह माना जा रहा है लेकिन और भी पहलुओं पर जांच चल रही है। 

Noida: Man who earned RS 2 lakhs, Commits Suicide & the same his Wife did with & herself daughter | पिता कंपनी में नेशनल हेड, युवक की सैलरी 2 लाख रुपये, पैसों की तंगी के कारण परिवार ने की आत्महत्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभरत की सैलरी दो लाख रुपये महीना बताई जा रही है। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि इतनी सैलरी मिलने के बावजूद भरत जे आर्थिक तंगी का शिकार थे। भरत ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। उनके शव की शिनाख्त करके घर लौटी पत्नी ने कथित तौर पर बेटी को मारकर खुदकुशी कर ली थी।

नोएडा में शुक्रवार (13 दिसंबर) को एक परिवार ने आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्याकांड को जांच में हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुलिस ने तफ्तीश में पाया कि दिल्ली जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले शख्स को एक निजी कंपनी में दो लाख रुपये सैलरी मिलती थी। पुलिस जांच में आर्थिक तंगी को इस आत्महत्याकांड के पीछे की वजह माना जा रहा है लेकिन और भी पहलुओं पर जांच चल रही है। 

बता दें कि शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी पविलियन सोसायटी में भरत जे नाम के शख्स की पत्नी शिवरंजनी और पांच साल की बेटी जयश्रीता के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। इस घटना से पूर्व भरत जे ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। 

भरत जे मूलरूप से चेन्नई के रहने वाले थे लेकिन करीब दो महीने पहले वह नेपाल के काठमांडू से दिल्ली में नौकरी करने शिफ्ट हो गए थे। वह नेपाल में बिग मार्ट मॉल में जनरल मैनेजर थे और फिर दिल्ली के गोविंदपुरी में गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के तौर पर आ गए थे।

भरत की सैलरी दो लाख रुपये महीना बताई जा रही है। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि इतनी सैलरी मिलने के बावजूद भरत जे आर्थिक तंगी का शिकार थे जबकि उनके पिता से भी वह पैसे ले लेते थे। 

भरत जे के पिता जे. सुब्रमण्यम बिग बास्केट कंपनी में बतौर नेशनल मार्केटिंग हेड काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटा उनसे भी पैसे लिया करता था। उन्होंने बताया कि फ्लैट का किराया और कार की मासिक किश्त भरने के लिए उनका बेटा हर महीने पैसे मांगता था और वह पैसे दे देते थे। 

बता दें कि भरत जे के शव को सफदरजंग में देखकर घर लौटी उनकी पत्नी ने कथित तौर पर बेटी को मारकर खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।

Web Title: Noida: Man who earned RS 2 lakhs, Commits Suicide & the same his Wife did with & herself daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे