Noida Expressway: सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई कार?, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2024 03:47 PM2024-11-10T15:47:08+5:302024-11-10T15:47:50+5:30
Noida Expressway: कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे और ये सभी दादरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले थे।
Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह छह बजे के करीब एक कार में सवार लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े एक वाहन से जा टकरायी। कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे और ये सभी दादरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मामले की जांच की जा रही है।
घर के अंदर खून से लथपथ मिले दंपति और बेटे के शव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार को एक सनसनीखेज घटना में एक कबाड़ व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे के शव उनके घर में खून से लथपथ मिले। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि खलीफा कॉलोनी में मंसूर उर्फ भूरा (55), उसकी पत्नी उबैदा (50) और बेटे याकूब (19) के खून से लथपथ शव उनके घर में मिले। शवों के पास एक ‘स्क्रू ड्राइवर’ भी मिला है।
प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी हत्या इसी स्क्रू ड्राइवर से की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब पास में ही रहने वाली मंसूर की मां ने सुबह अपने बेटे के घर का दरवाजा खटखटाया और काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर जब उसने अंदर झांका तो खून से लथपथ तीन शव पड़े थे। पुलिस के अनुसार, मृत दंपति का एक बेटा जहूर हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है।