नोएडा में एक बॉल के चक्कर में बुझ गए दो घरों के चिराग, दो अन्य युवकों की हालत है गंभीर

By अभिषेक पारीक | Published: July 25, 2021 02:45 PM2021-07-25T14:45:55+5:302021-07-25T14:51:50+5:30

नोएडा के सेक्टर पांच में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है। यह घटना नोएडा के सेक्टर पांच के जल निगम के पार्क की है। युवकों की गेंद खेलते वक्त सीवर में गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए गए तीन युवकों में से दो की मौत हो गई।

noida: ball fell into sewer tank, two youths died and two others condition was critical | नोएडा में एक बॉल के चक्कर में बुझ गए दो घरों के चिराग, दो अन्य युवकों की हालत है गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनोएडा के सेक्टर पांच में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है।यह घटना नोएडा के सेक्टर पांच के जल निगम के पार्क की है, जहां युवक खेल रहे थे।युवक सीवर में गिरी गेंद को निकालने के लिए टैंक में उतरे थे, लेकिन वहां बेहोश हो गए। 

नोएडा के सेक्टर पांच में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है। यह घटना नोएडा के सेक्टर पांच के जल निगम के पार्क की है। युवकों की गेंद खेलते वक्त सीवर में गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए गए तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक और एक रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को दिल्ली रैफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

रविवार को सुबह करीब छह बजे कुछ युवक सेक्टर पांच के जल निगम पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी बॉल सीवर प्लांट के टैंक में चली गई। इसी दौरान बॉल लेने के लिए चार युवक सीवर में उतरने लगे। जिन्हें देखकर के जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह ने मना किया। हालांकि उनकी बात को अनसुनी कर चारों एक-एक कर सीवर में उतर गए। 

बताया जा रहा है कि चारों ही गैस के प्रभाव में आकर के बेहोश हो गए। जिसके बाद ऑपरेटर ने अन्य लोगां की मदद से उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को इस बारे में सूचित किया। 

थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने चारों युवकों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस दुर्घटना में दो युवकों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान संदीप पुत्र योगेन्द्र और विशाल कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। दोनों युवक हरौला के शर्मा मार्केट के रहने वाले थे। इस हादसे में अन्य दोनों युवकों को सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया है।  

बता दें कि सीवर में उतरने वाले मजदूर भी कई बार गैस के प्रभाव में आकर के बेहोश हो जाते हैं। ऐसे कई मामले हालिया दिनों में सामने आए हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Web Title: noida: ball fell into sewer tank, two youths died and two others condition was critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे