बहन के साथ दवा लेने जा रही युवती को युवक ने सरेराह गोली मार कर हत्या की, खुद को भी मारी, हालत गंभीर, जानें वजह

By भाषा | Published: October 19, 2021 08:10 PM2021-10-19T20:10:57+5:302021-10-19T20:12:49+5:30

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली अन्नु (23) अपनी बहन के साथ दवाई लेने के लिए रेलवे रोड पर गई थी जहां 25 वर्षीय युवक बंटी भी पहुंच गया।

Noida 23 years old girl going medicine her sister shot herself dead killed herself condition critical | बहन के साथ दवा लेने जा रही युवती को युवक ने सरेराह गोली मार कर हत्या की, खुद को भी मारी, हालत गंभीर, जानें वजह

डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि बंटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

Highlightsआक्रोशित बंटी ने अन्नु पर गोली चला दी।युवती को गोली मारने के बाद बंटी ने खुद को गोली मार ली। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडाः अपनी बहन के साथ दवा लेने जा रही एक युवती की मंगलवार की शाम को एक युवक ने सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली अन्नु (23) अपनी बहन के साथ दवाई लेने के लिए रेलवे रोड पर गई थी जहां 25 वर्षीय युवक बंटी भी पहुंच गया। उन्होंने बताया कि बंटी ने अन्नु को रोककर बात करने की कोशिश की लेकिन लड़की ने उसे तवज्जो नहीं दी।

उन्होंने बताया कि इस बात से आक्रोशित बंटी ने अन्नु पर गोली चला दी। युवती को गोली मारने के बाद बंटी ने खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि बंटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि युवक तथा मृतका पहले एक ही मोहल्ले में रहते थे और दोनों एक दूसरे से परिचित थे। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

बूंदी में ट्रेन के सामने कूदकर पुरुष और महिला ने दी जान

राजस्थान के बूंदी जिले में केशोराय पाटन स्टेशन पर ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूदकर 32 वर्षीय एक व्यक्ति और 27 वर्षीय एक महिला ने जान दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतक के पास मिली एक डायरी से एक हस्तलिखित कागज मिला है, जिसमें लिखा है कि आत्महत्या करने का निर्णय उन दोनों का है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। पुलिस ने बताया कि मृतक राजस्थान के करौली जिले के निवासी थे। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस को पटरी पर दोनों का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे केशोराय पाटन कस्बे के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया और परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। केशोराय पाटन के थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर मिली।

उन्होंने बताया कि ऐसा दावा है कि मृत व्यक्ति दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में सरकारी कर्मचारी था, जबकि महिला एक सरकारी विद्यालय की शिक्षिका थी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। 

Web Title: Noida 23 years old girl going medicine her sister shot herself dead killed herself condition critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे