बिहार में अब नारियल से पानी नहीं शराब निकल रहा है, जानें शराब बंदी के बाद किस तरह बेचा जा रहा शराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 03:41 PM2020-02-05T15:41:01+5:302020-02-05T15:41:01+5:30

ऐसा ही एक मामला नवादा से सामने आया है जहां नारियल पानी के नाम पर लोगों को शराब पिलाई जा रही थी और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं थी।

No water is flowing out of coconut in Bihar, know what is the whole matter nitish kumar sharab ban | बिहार में अब नारियल से पानी नहीं शराब निकल रहा है, जानें शराब बंदी के बाद किस तरह बेचा जा रहा शराब

बिहार में अब नारियल से पानी नहीं शराब निकल रहा है, जानें शराब बंदी के बाद किस तरह बेचा जा रहा शराब

Highlightsशराब तस्कर आए दिन शराब बेचने का कोई न कोई ऐसा हथकंडा निकाल ही लेते हैं।नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में नारियल पानी की आड़ में शराब बेचा जा रहा था।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद एक के बाद एक खबर सामने आ रही है। प्रदेश में शराब बेचने से लेकर पीना तक गैरकानूनी है। फिर भी शराब तस्कर आए दिन शराब बेचने का कोई न कोई ऐसा हथकंडा निकाल ही लेते हैं जिसको देखकर पुलिसवालों के भी होश उड़ जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला नवादा से सामने आया है जहां नारियल पानी के नाम पर लोगों को शराब पिलाई जा रही थी और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं थी।

नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में नारियल पानी की आड़ में शराब बेचा जा रहा था। नारियल में जहां पानी भरा होता है उसे निकाल कर तस्कर उसमें शराब भरकर लोगों को पिला रहे थे। शराब बेचे जाने की शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो तस्कर के इस हथकंडे को देखकर चौंक गई। पुलिस ने लोगों को शराब बेच रहे एक नाबालिग को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की।

इसके अलावा, बिहार में शराबबंदी के बीच शराब माफियाओं ने अब इसकी बिक्री के नए तरीके खोज लिए हैं। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को रेलवे पुलिस ने ट्रेन की पैंट्रीकार में शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस के अनुसार, इस गैंग के एक सदस्य को को राजेंद्रनगर स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 1 से अरेस्ट किया गया है। पकड़ा गया शख्स पैंट्रीकार में ही काम करता है। पुलिस टीम को शक है कि इस सदस्य के साथ और लोग भी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, ऐसे में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, जिस शख्स को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया है, वह पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर इसे बिहार में बेचता था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम सत्येंद्र कुमार है और वह पूर्वांचल कैटरर्स नाम की एक फर्म के लिए काम करता है।  
 

Web Title: No water is flowing out of coconut in Bihar, know what is the whole matter nitish kumar sharab ban

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे