शैलजा हत्याकांडः निखिल हांडा ने किया चौकाने वाला खुलासा, मर्डर कर एक अन्य गर्लफ्रेंड को बताई करतूत

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2018 09:34 AM2018-06-26T09:34:27+5:302018-06-26T10:59:47+5:30

खबरों के अनुसार, हांडा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने शैलजा की हत्या के बाद सबसे पहले दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर इस हत्याकांड की जानकारी दी।

nikhil handa called to another girlfriend in delhi after shailja murder | शैलजा हत्याकांडः निखिल हांडा ने किया चौकाने वाला खुलासा, मर्डर कर एक अन्य गर्लफ्रेंड को बताई करतूत

Shailza Dwivedi Murder Case: Nikhil Handa makes shocking revelation

Highlightsहांडा ने शैलजा की हत्या के बाद सबसे पहले दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर इसकी जानकारी दी।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिपाठी ने मेजर निखिल हांडा को पुलिस हिरासत में भेज दिया। मेजर की पत्नी की हत्या में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने हांडा को रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली, 26 जूनः सेना के एक मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा चार दिनों की पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान उसने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में उसने कहा है कि उसकी शैलजा के अलावा एक और गर्लफ्रेंड थी और वह अन्य दो और महिलाओं से बात करता था।

खबरों के अनुसार, हांडा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने शैलजा की हत्या के बाद सबसे पहले दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर इस हत्याकांड की जानकारी दी, जिसे सुनकर उसने उसकी जमकर लताड़ लगाई और फोन को काट दिया। उसने बताया कि वे दोनों पिछले कई साल से एक दूसरे को जानते हैं और हांडा अपने दिल की बात अक्सर इसी गर्लफ्रेंड से करता रहता था। 

इधर, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिपाठी ने मेजर निखिल हांडा को पुलिस हिरासत में भेज दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच हांडा को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने कहा था कि हत्या में इस्तेमाल हथियार, उनके कपड़ों और अन्य चीजों की बरामदगी के लिए मेजर को मेरठ ले जाने की जरूरत हैॉ।

मजिस्ट्रेट ने कहा, 'अपराध में इस्तेमाल किये गए हथियार (चाकू) को बरामद किया जाना है, अपराध को अंजाम देते समय आरोपी के पहने कपड़ों की बरामदगी होनी है, जिस स्थान से पीड़ित को उठाया गया और जहां अपराध किया गया तथा जिस रास्ते पीड़ित को मौके पर लाया गया, उसे सुनिश्चित किया जाना है, उन व्यक्तियों की पहचान होनी है, जिनसे आरोपी अपराध के बाद मिला था, अपराध में इस्तेमाल हथियार के स्रोत का पता लगाया जाना है, उन स्थानों की पहचान की जानी है जहां आरोपी अपराध करने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच गया था, इन सबके आलोक में मेरी यह सुविचारित राय है कि चार दिन की पुलिस हिरासत उचित है।' 

मेजर की पत्नी की हत्या में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने हांडा को रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था। दिल्ली छावनी इलाके में बराड़ स्क्वायर में महिला का शव बरामद किया गया था और गला रेता हुआ था। जिरह के दौरान पुलिस ने कहा कि कुछ बरामदगी करने के लिए आरोपी को मेरठ ले जाना आवश्यक है और इसके लिए हिरासत जरूरी है। 

गौरतलब है कि मेजर की पत्नी और उसके पति को ऑफिशियल कार से उनके ड्राइवर ने आर्मी बेस हास्पिटल में छोड़ा था। इसके बाद जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी। 

English summary :
Major Nikhil Handa, who is accused of killing Shailza Dwivedi, wife of Major Amit Dwivedi's, is on a four-day police remand. During this, he has made a shocking revelation. It is being told that in police inquiries, he said that he had another girlfriend besides Shailza Dwivedi and he also used to talk to two other women.


Web Title: nikhil handa called to another girlfriend in delhi after shailja murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे