निकोलस सटन ने 1979 में की थी अपनी दादी सहित 4 लोगों की हत्या, 2020 में मिली मौत की सजा

By भाषा | Published: February 21, 2020 12:34 PM2020-02-21T12:34:05+5:302020-02-21T12:34:05+5:30

1979 में जब सटन ने अपनी दादी की हत्या की थी तब उसकी उम्र 18 साल थी। सटन ने पुलिस को दो और शवों के बारे में बताया था और इन लोगों की हत्या का अपराध भी स्वीकार किया था। उसके वकील ने जनवरी में राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर बिल ली से दया की अपील की थी।

Nicholas Sutton murdered 4 people including his grandmother in 1979, sentenced to death in 2020 | निकोलस सटन ने 1979 में की थी अपनी दादी सहित 4 लोगों की हत्या, 2020 में मिली मौत की सजा

अमेरिका में इस साल मौत की सजा दिए जाने का यह चौथा मामला है।

Highlightsसटन के बचावकर्ता ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से आदर्श कैदी रहा है।टेनेसी में 2009 में जहर के इंजेक्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद मौत की सजा रोक दी गई थी।

अमेरिका के टेनेसी में चार हत्याओं के दोषी एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को मौत की सजा दे दी गई। 58 वर्षीय निकोलस सटन को 1985 में एक कैदी की हत्या का दोषी पाया गया था।

उस समय सटन अपनी दादी की हत्या की सजा काट रहा था। 1979 में जब सटन ने अपनी दादी की हत्या की थी तब उसकी उम्र 18 साल थी। सटन ने पुलिस को दो और शवों के बारे में बताया था और इन लोगों की हत्या का अपराध भी स्वीकार किया था। उसके वकील ने जनवरी में राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर बिल ली से दया की अपील की थी।

लेकिन ली ने इस आग्रह को खारिज कर दिया। सटन के बचावकर्ता ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से आदर्श कैदी रहा है और कुछ पीड़ितों के परिवारों ने उसे माफ भी कर दिया जिसमें उसके हाथों मारे गए कैदी की बेटी भी शामिल है।

टेनेसी में 2009 में जहर के इंजेक्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद मौत की सजा रोक दी गई थी लेकिन 2018 में इसे शुरू कर दिया गया। इसके बाद से सटन सातवां ऐसा कैदी है जिसे मौत की सजा दी गई । वह पांचवा ऐसा व्यक्ति है जिसने इलेक्ट्रिक चेयर के जरिए मौत चुनी। अमेरिका में इस साल मौत की सजा दिए जाने का यह चौथा मामला है।

Web Title: Nicholas Sutton murdered 4 people including his grandmother in 1979, sentenced to death in 2020

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे