कर्नाटक: भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में पीएफआई के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2022 03:54 PM2022-11-05T15:54:12+5:302022-11-05T15:57:31+5:30

भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की साजिश में सक्रिय संलिप्तता को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन पीएफआई कार्यकर्ता के मोहम्मद इकबाल, के इस्माइल शफी और इब्राहिम थे।

NIA arrests three PFI workers in BJP member Praveen Nettaru's killing | कर्नाटक: भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में पीएफआई के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

कर्नाटक: भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में पीएफआई के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

Highlightsजांच एजेंसी ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसूर में पांच स्थानों पर तलाशी ली तलाशी के दौरान आरोपियों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैंगिरफ्तार किए गए तीन पीएफआई कार्यकर्ता मोहम्मद इकबाल, के इस्माइल शफी और इब्राहिम हैं

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआई) ने भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसूर में पांच स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

नेट्टारू की हत्या की साजिश में सक्रिय संलिप्तता को लेकर एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन पीएफआई कार्यकर्ता के मोहम्मद इकबाल, के इस्माइल शफी और इब्राहिम थे। इस हत्याकांड में अब तक कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एजेंसी ने मामले में फरार चार आरोपियों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

नेट्टारू बेल्लारे के रहने वाले थे और वे बेल्लारे भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। बता दें कि 26 जुलाई को 32 वर्षीय भाजयुमो नेता की उस समय बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई जब वह बेल्लारे में अपनी मुर्गी की दुकान बंद करने के बाद पास के शहर सुलिया में घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन पर कुल्हाड़ी और तलवार से जानलेवा हमला किया।

इस हत्याकांड के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा रोष होने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया था। सीएम बस्वराज बोम्मई ने कहा था कि ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा है और इसके अंतर्राज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है।

Web Title: NIA arrests three PFI workers in BJP member Praveen Nettaru's killing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे