घरेलू सहायिका के साथ गैंगरेप मामले में यूपी सरकार और डीजीपी को मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस

By भाषा | Published: May 14, 2019 05:18 AM2019-05-14T05:18:43+5:302019-05-14T05:18:43+5:30

सोमवार को आयी खबर के अनुसार उसे ऐसा झटका लगा कि पीड़ित महिला ने पिछले महीने खुद को आग लगा लिया। वह फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। वह 80 फीसदी जल चुकी है।

NHRC notice to UP government, DGP over 'gang rape' of domestic help | घरेलू सहायिका के साथ गैंगरेप मामले में यूपी सरकार और डीजीपी को मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस

Demo Pic

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक विधवा घरेलू सहायिका के कथित बलात्कार एवं तत्पश्चात उसके खुद को आग लगा लेने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को सोमवार को नोटिस भेजा। आयोग ने कहा है कि यदि खबर सही है तो यह घटना महिला के मानवाधिकार का घोर उल्लंघन है।

उसने कहा, ‘‘एनएचआरसी ने मीडिया में आयी इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि 25 साल से अधिक उम्र की एक विधवा को कथित रूप से उसके पिता और एक अन्य रिश्तेदार ने 10000 रुपये में बेच दिया, जिसके हाथों बेचा गया, उसने और उसके दोस्तों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया और जब वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची तब पुलिस ने उसे भगा दिया। ’’

सोमवार को आयी खबर के अनुसार उसे ऐसा झटका लगा कि पीड़ित महिला ने पिछले महीने खुद को आग लगा लिया। वह फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। वह 80 फीसदी जल चुकी है।

आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया और उनसे पीड़िता का किये जा रहे उपचार, उसकी सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए उठाये गये कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। 

Web Title: NHRC notice to UP government, DGP over 'gang rape' of domestic help

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे