अजनबी के लिए दरवाजा खोलने पर इराकी YouTuber ने कर दी बेटी की हत्या, मरने के बाद उसकी वर्जिनिटी का भी लगाया पता

By आजाद खान | Published: January 15, 2022 07:37 AM2022-01-15T07:37:56+5:302022-01-15T08:29:12+5:30

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अल-एसावी ने शरिया कानून को फॉलो करते हुए इस अपराध को अंजाम दिया है।

news Iraqi YouTuber comedian Mohammed al-Isawi killed 14 year old daughter opening door stranger follows sharia law | अजनबी के लिए दरवाजा खोलने पर इराकी YouTuber ने कर दी बेटी की हत्या, मरने के बाद उसकी वर्जिनिटी का भी लगाया पता

अजनबी के लिए दरवाजा खोलने पर इराकी YouTuber ने कर दी बेटी की हत्या, मरने के बाद उसकी वर्जिनिटी का भी लगाया पता

Highlightsइराकी YouTuber मोहम्मद अल-एसावी के अपनी ही बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है।पिता पर आरोप है कि बेटी द्वारा अजनबी के लिए दरवाजा खोलने पर यह हत्या की गई है।हत्या के बाद मोहम्मद अल-एसावी ने अपनी बेटी के वर्जिनिटी का भी पता लगाया था।

इराक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां पर एक पिता ने अपने ही बेटी का मर्डर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इराकी YouTuber और कॉमेडियन मोहम्मद अल-एसावी ने अपने ही बेटी का मर्डर बस इस बात के लिए कर दिया कि उसने घर के बाहर आए एक अजनबी के लिए दरवाजा खोला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद अल-एसावी की बेटी ने यह समझा था कि दरवाजे पर उसका भाई आया है और वह इसलिए दरवाजा खोलने को चली गई थी। लेकिन दरवाजा खोलने के बाद उसे पता चला कि वहां उसका भाई नहीं है, बल्कि कोई और है। इस बात से नाराज पिता मोहम्मद अल-एसावी ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। वहीं इस हत्या के बाद उसे अस्पताल ले जाने की भी बात सामने आ रही है जहां उसने यह जानना चाहा कि उसकी बेटी अभी भी वर्जिन है या नहीं है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्टस के मुताबिक, यह मामला इराक का है जहां पर एक नामी यूट्यूबर ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है। पिता पर आरोप है कि वह शरिया कानून के तहत इस हत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बस इस बात पर ही अपनी बेटी का मर्डर कर दिया कि उसने एक अजनबी के लिए दरवाजा खोला था। हालांकि खबर यह भी सामने आ रही है कि लड़की ने यह समझा था कि दरवाजे पर उसका भाई आया इसलिए वह दरवाजा खोलने के लिए गई थी। लेकिन उसका पिता यह बात नहीं समझ पाया था और अपनी बेटी की हत्या कर दी। पिता पर यह भी आरोप लगा है कि वह इस हत्या के बाद उसे अस्पताल भी ले गया और वहां पर उसका इलाज न कराने के बावजूद उसका वर्जिनिटी टेस्ट करवाया ताकि वह यह जान सके कि उसकी बेटी अभी भी वर्जिन है या नहीं है। पिता के इस अपराध की घोर निंदी हो रही है।

शरिया कानून में गैर मर्द के सामने आना है अपराध

आपको बता दें कि यह अभी पता चल पा रहा है कि यह हत्या शरिया कानून के तहत की गई है। शरिया कानून में किसी महिला को दूसरे मर्द के सामने जाना एक संगीन अपराध माना जाता है। इसीलिए जब मोहम्मद अल-एसावी को लगा कि उसकी बेटी किसी अजनबी के लिए गेट खोलने गई थी तो उसने इस हत्या को अंजाम दिया है। शरिया कानून दुनिया के कई हिस्सों में लागू है जिसके नियम काफी सख्त होते हैं। शरिया कानून को मानने वाले देशों में सऊदी अरब का नाम सबसे आगे आता है। 

Web Title: news Iraqi YouTuber comedian Mohammed al-Isawi killed 14 year old daughter opening door stranger follows sharia law

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे