नेपाल पुलिस के जवान अपनी हरकतों से नहीं आ रहे हैं बाज: घास काटने गई महिला के साथ किया मारपीट, विवाद बढ़ने पर किया हवाई फायरिंग

By एस पी सिन्हा | Published: July 25, 2020 03:27 PM2020-07-25T15:27:16+5:302020-07-25T15:27:16+5:30

बिहार में नेपाल सीमा पर हाल के दिानों में तनाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद आज भारत-नेपाल सीमा के पास एक स्‍थानीय महिला पशु चारा के लिए घास काटने गई थी. नेपाल पुलिस ने उसे रोका। जब महिला ने भारतीय क्षेत्र में होने का हवाला दिया तो नेपाल पुलिस ने उसे व साथ में रहे उसके बच्‍चे को पकड़ लिया इसके बाद नेपाल पुलिस ने महिला से मारपीट की.

Nepal Police jawans are not coming from their antics: hawk, assaulted woman who cut grass, aerial firing on escalating dispute | नेपाल पुलिस के जवान अपनी हरकतों से नहीं आ रहे हैं बाज: घास काटने गई महिला के साथ किया मारपीट, विवाद बढ़ने पर किया हवाई फायरिंग

नेपाल पुलिस ने उक्त महिला और उसके बच्चे को बंधक बना का पीटा

Highlightsनेपाल पुलिस के जवान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बॉर्डर पर घास काटने गई महिला के साथ मारपीट किया.

पटना: नेपाल पुलिस के जवान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बॉर्डर पर घास काटने गई महिला के साथ मारपीट किया. इस घटना में महिला का सिर फट गया है. महिला भी गुस्से में हंसुआ से नेपाल के जवान का हाथ काट दिया. जिसके बाद तनाव का माहौल हो गया है. यह घटना झरोखर के खरसलवा गांव के पास की है. नेपाल पुलिस ने उक्त महिला और उसके बच्चे को बंधक बना का पीटा, फिर विवाद बढ़ा तो हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसके बाद सीमा पर तनाव बढ गया.

यहां बता दें कि बिहार में नेपाल सीमा पर हाल के दिानों में तनाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद आज भारत-नेपाल सीमा के पास एक स्‍थानीय महिला पशु चारा के लिए घास काटने गई थी. नेपाल पुलिस ने उसे रोका। जब महिला ने भारतीय क्षेत्र में होने का हवाला दिया तो नेपाल पुलिस ने उसे व साथ में रहे उसके बच्‍चे को पकड़ लिया इसके बाद नेपाल पुलिस ने महिला से मारपीट की. घटना की जानकारी होने पर वहां भारतीय क्षेत्र के ग्रामीण जुट गए. इस मामले में ग्रामीणों व नेपाल पुलिस के बीच विवाद हो गया. शोर सुनकर नेपाली नागरिक भी जुटने लगे. इसके बाद नेपाल पुलिस ने हवाई फायरिंग कर कर दी. सूचना मिलने पर झरोखर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थानीय बीओपी के पदाधिकारी भी पहुंचे. इसके बाद महिला व उसके बच्‍चे को मुक्त कराया गया. घटना से सीमा पर तनाव बढ गया. घटना के बाद सीमा पर निगरानी कडी कर दी गई है. 

इस संबंध में पूर्वी चंपारण के एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि घटना शुक्रवार की है. महिला व बच्चे को मुक्त करा लिया गया है. उन्‍होंने नेपाल पुलिस की फायरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. तनाव को देखते हुए सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी को वहां भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी. घायल महिला को घोडासाहन पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि नेपाल पुलिस सीमा क्षेत्र में भारतीय नागरिकों को बंधक बनाने व फायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में किशनगंज सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक किसान जख्मी हो गया था. नेपाली नागरिकों ने भी बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत भिखनाठोडी में सीता गुफा के पास भारतीय जमीन पर नया दावा ठोका तथा नेपाल के मंत्रियों व वहां के पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में सीमा पिलर को उखाड दिया. इसके बाद नेपाल ने बाढ के मौसम में तटबंध तोड देने तक की धमकी दी. दोनों देशों की सीमा पर हाल के दिनों में और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. 
 

Web Title: Nepal Police jawans are not coming from their antics: hawk, assaulted woman who cut grass, aerial firing on escalating dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार