NCB की विजिलेंस टीम पहुंची क्रूज टर्मिनल, गोवासी की शाहरुख की मैनेजर से मुलाकात वाले स्थान का किया दौरा

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2021 02:58 PM2021-11-08T14:58:15+5:302021-11-08T15:07:32+5:30

एनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल कुछ और स्थानों पर भी जा सकता है। वह, मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का भी बयान दर्ज करेगा। एनसीबी ने रविवार को सैल को पूछताछ के लिए समन किया था, जो गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करता है।

ncb vigilance team reached the cruise terminal visited the place where gowasi met shah rukh khan manager puja dadlani | NCB की विजिलेंस टीम पहुंची क्रूज टर्मिनल, गोवासी की शाहरुख की मैनेजर से मुलाकात वाले स्थान का किया दौरा

NCB की विजिलेंस टीम पहुंची क्रूज टर्मिनल, गोवासी की शाहरुख की मैनेजर से मुलाकात वाले स्थान का किया दौरा

Highlightsएनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल कुछ और स्थानों पर भी जा सकता हैमामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का भी बयान दर्ज करेगा

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के एवज में एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों के पैसे मांगने की जांच हेतु सोमवार दिल्ली से एनसीबी की विजिलेंस टीम मुंबई पहुंची है। टीम ने लोअर परेल इलाके में इंडियाना होटल के बाहर एक स्थान का दौरा किया, जहां शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी और एनसीबी के गवाह केपी गोसावी से कथित तौर पर मुलाकात की थी। इसके साथ ही विजिलेंस टीम उस टर्मिनल पर भी पहुंची, जहां कॉर्डेलिया क्रूज जहाज खड़ी है। गौरतलब है कि दो अक्टूबर की कथित ड्रग्स पार्टी इसी जहाज में हुई थी।

एनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल कुछ और स्थानों पर भी जा सकता है। वह, मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का भी बयान दर्ज करेगा। एनसीबी ने रविवार को सैल को पूछताछ के लिए समन किया था, जो गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करता है। सैल ने पिछले महीने एक हलफनामा दाखिल करते हुए, आरोप लगाया था कि उन्होंने क्रूज जहाज छापेमारी मामले में केपी गोसावी और अन्य गवाहों को फोन पर किसी सैम डिसूजा से बात करते सुना था।

सैल के मुताबिक, बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग का जिक्र था, जिसमें से आठ करोड़ रुपये एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। सैल के आरोपों की जांच के लिए सतर्कता जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, सैम डिसूजा ने उच्च न्यायालय में दायर गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका में दावा किया है कि गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे। तीन अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने यह पैसे वापस कर दिए। डिसूजा ने यह भी कहा था कि उन्होंने ददलानी से एक मित्र के माध्यम से सम्पर्क किया था और गोसावी के साथ लोअर परेल इलाके में उनसे मुलाकात की थी। एनसीबी के दिल्ली सतर्ककता दल का यह दूसरा मुंबई दौरा है। वह पिछले महीने भी मुंबई आया था।

Web Title: ncb vigilance team reached the cruise terminal visited the place where gowasi met shah rukh khan manager puja dadlani

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे