Chhattisgarh Samachar: नक्सलियों ने सरेआम ठेकेदार की हत्या की, पुलिस ने कहा- सड़क निर्माण के विरोध में मर्डर

By भाषा | Published: March 25, 2020 08:08 AM2020-03-25T08:08:34+5:302020-03-25T08:08:34+5:30

छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस के मुताबिक मृतक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क के मुख्य ठेकेदार था। ठेकेदार जब निर्माणाधीन सड़क के करीब था, तब नक्सलियों ने हत्या की।

Naxals kill road contractor in Chhattisgarh's Bijapur district | Chhattisgarh Samachar: नक्सलियों ने सरेआम ठेकेदार की हत्या की, पुलिस ने कहा- सड़क निर्माण के विरोध में मर्डर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने वहां से भागने से पहले वहां खड़े दो ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी।घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है।

बीजापुरछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हत्या कर दी तथा दो वाहनों और एक मशीन में आग लगा दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरककोड़ी से भंडारपाल तक बन रहे सड़क पर नक्सलियों ने ठेकेदार शेखर की हत्या कर दी तथा वाहनों और मशीन में आग लगा दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क के मुख्य ठेकेदार ने शेखर को सड़क निर्माण का काम दिया था। उन्होंने बताया कि शेखर जब निर्माणाधीन सड़क के करीब था तब हथियार बंद नक्सली वहां पहुंचे और उन्होंने शेखर की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने वहां से भागने से पहले वहां खड़े दो ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण का नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। 

Web Title: Naxals kill road contractor in Chhattisgarh's Bijapur district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे