बिहारः नक्सलियों ने रेता युवक का गला, शव उठाते ही हुआ बड़ा हादसा

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2018 05:19 PM2018-08-14T17:19:11+5:302018-08-14T17:19:11+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लखीसराय के विरुपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। नक्सलियों ने लिखी पर्ची में मृतक को पुलिस का जवान बताया था।

Naxals behead man in Bihar, hide bombs in his body and throw it near temple | बिहारः नक्सलियों ने रेता युवक का गला, शव उठाते ही हुआ बड़ा हादसा

बिहारः नक्सलियों ने रेता युवक का गला, शव उठाते ही हुआ बड़ा हादसा

पटना, 14 अगस्तःबिहार के जमुई जिले में जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर चंद्रमण्डीह थाना क्षेत्र के सतपोखरा मंदिर के समीप सोमवार की देर रात नक्सलियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस जब शव को उठाने गई तो विस्फोट हो गया। इस हादसे में थानेदार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लखीसराय के विरुपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। नक्सलियों ने लिखी पर्ची में मृतक को पुलिस का जवान बताया था। बताया जाता है कि छोटू गांव में घूमकर काजू, किशमिश और छोहाड़ा की बिक्री करता था। उसने अपना रहने का आवास जसीडीह में रखा था। 

सोमवार की देर रात तक जब छोटू अपने जसीडीह आवास नहीं पहुंचा तो उसके अन्य साथियों ने मंगलवार सुबह खोज करना शुरू किया। इस दौरान छोटू का शव सतपोखरा स्थित गीता नाथ मंदिर के समीप उसका शव पाया गया। वहीं, नक्सलियों के पोस्टर में लिखा है कि पार्टी विरोधी, जन विरोधी काम करने वाले को यही सजा मिलेगी। निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा है। 

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी जब शव को उठाने लगे तो शव के नीचे दबा प्रेशर बम फट गया। बम विस्फोट होने से विस्फोट के छींटे लगने से थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। बम विस्फोट होने से चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष की आंख जख्मी हो गई है। वहीं, सीआरपीएफ के एसिसटेंट कमांडेंट ब्रजेश कुमार भी जख्मी हो गये हैं। उनकी आंख में भी चोट लगी है। मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला। 

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी चंद्रमंडीह थाना पहुंच चुके हैं। मौके से पुलिस ने नक्सली पर्चा और मृतक की आइडी बरामद की है। घायल थानेदार और एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिए तत्काल देवघर भेजा गया है।

Web Title: Naxals behead man in Bihar, hide bombs in his body and throw it near temple

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे