नवादाः तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर दी जान, घटना के बाद सभी के परिजन हतप्रभ, सामूहिक खुदकुशी की जांच शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: August 17, 2022 05:05 PM2022-08-17T17:05:45+5:302022-08-17T17:06:31+5:30

बिहार का मामलाः मृतकों की पहचान महुली गांव निवासी रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है।

Nawada Three friends gave lives consuming poison incident everyone's family shocked mass suicide investigation started bihar police | नवादाः तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर दी जान, घटना के बाद सभी के परिजन हतप्रभ, सामूहिक खुदकुशी की जांच शुरू

तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना 13 अगस्त की है, लेकिन अब मामला सामने आया है।

Highlightsमामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाती थी।

पटनाः बिहार में नवादा जिले के नगर थाना इलाके के महुली गांव से तीन सहेलियों के द्वारा एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दिये जाने का मामला सामने आया है। इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। मृतकों में एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं।

वहीं तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना 13 अगस्त की है, लेकिन अब मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी एसपी डा गौरव मंगला ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

मृतकों की पहचान महुली गांव निवासी रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाया करती थी।

तीनों नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी। 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आई और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया, जिसमें से रानी देवी और आशा कुमारी की उसी रात में ही मौत हो गई, वहीं कंचन कुमारी की बुधवार की सुबह मौत हुई। तीनों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है।

घटना के बाद सभी के परिजन भी हतप्रभ हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। कोई भी ग्रामीण इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है। उधर, सामूहिक खुदकुशी की इस घटना के बाद पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस वजह से पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की गई है।

इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। जो तथ्य सामने आएगी उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Nawada Three friends gave lives consuming poison incident everyone's family shocked mass suicide investigation started bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे