नासिक सड़क हादसाः मरने वाले की संख्या 26, पीएम ने जताया दुख, 60 फीट गहरे कुएं में गिरी बस और ऑटो, 10-10 लाख मुआवजा

By भाषा | Published: January 29, 2020 01:58 PM2020-01-29T13:58:14+5:302020-01-29T13:58:14+5:30

हादसे में दोनों वाहन एक कुएं में गिर गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 32 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। नासिक में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे स्थित कुएं में गिर गईं।

Nashik road accident: Death toll 26, PM expressed grief, bus and auto fell into 60 feet deep well, 10 lakh compensation | नासिक सड़क हादसाः मरने वाले की संख्या 26, पीएम ने जताया दुख, 60 फीट गहरे कुएं में गिरी बस और ऑटो, 10-10 लाख मुआवजा

गौरतलब है कि नासिक में मंगलवार को एक बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में 26 लोगों की जान चली गई थी।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में सड़क हादसे में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को हुई बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 26 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज कुएं से कई शव बरामद हुए हैं।

हादसे में दोनों वाहन एक कुएं में गिर गए थे। उन्होंने बताया कि 32 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। नासिक में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे स्थित कुएं में गिर गईं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में सड़क हादसे में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया और घायलों के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की। गौरतलब है कि नासिक में मंगलवार को एक बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में 26 लोगों की जान चली गई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं।’’ 

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं। एक अधिकारी ने बताया कि सवारियों से खचा-खच भरी राज्य परिवहन की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में अधिकतर घायल बस की सवारियां हैं। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले में दोनों वाहनों में सवार लोग शामिल हैं। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई।

नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया, “कुएं में से कम से कम 25 शवों को निकाला गया है और घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ” उन्होंने बताया, “ हम पंपों की मद्द से कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देख सकें कि क्या और मुसाफिर अब भी कीचड़ में फंसे हुए हैं?”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस धुले जिले से नासिक के कल्याण जा रही थी, जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। इस बीच एमएसआरटीसी ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस घटना के लिए पहली नज़र में चालक की गलती लगती है।

परिवहन मंत्री और एमएसआरटीसी के अध्यक्ष अनिल परब ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च एमएसआरटीसी उठाएगा। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ने देर रात किये ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को हादसे में घायल लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। 

Web Title: Nashik road accident: Death toll 26, PM expressed grief, bus and auto fell into 60 feet deep well, 10 lakh compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे