नरसिंहपुरः कुत्ते के 5 पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंका और मौत?, 50 वर्षीय शख्स पर मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 09:45 PM2024-12-09T21:45:25+5:302024-12-09T21:46:35+5:30

Narsinghpur: पेटा इंडिया में समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया, “जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।”

Narsinghpur 5 dog puppies packed cardboard box thrown premises Gram Panchayat building and death case registered against 50 year old man mp police | नरसिंहपुरः कुत्ते के 5 पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंका और मौत?, 50 वर्षीय शख्स पर मामला दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlightsग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।कुत्ते के पांच पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में भरकर फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।धारा के तहत दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।

Narsinghpur: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने कुत्ते के पांच पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में कथित तौर पर भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मेहरागांव गांव के रहने वाले फूला कहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, पशु क्रूरता की यह घटना उस समय सामने आई, जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी शिवराज पटेल ने को बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार कहार ने बुधवार को पंचायत परिसर में कुत्ते के पांच पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में भरकर फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया, “शिकायत मिलने पर शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने या अपंग करने की शरारत) के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।”

इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं। इस बीच, ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए साईंखेड़ा थाने के साथ मिलकर काम किया है।

पेटा इंडिया में समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया, “जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।” उन्होंने बताया, “सभी की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि लोग इस मामले के बारे में जो कुछ भी जानते हैं, उसे सामने लाएं और जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता की सूचना पुलिस को दें।” 

Web Title: Narsinghpur 5 dog puppies packed cardboard box thrown premises Gram Panchayat building and death case registered against 50 year old man mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे