नांदेड़ः फौजी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी का गला घोंटकर की हत्या, पुलिस स्टेशन पहुंचकर कहा- लो जी मैंने परिवार को खत्म कर दिया...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2023 08:57 PM2023-09-14T20:57:41+5:302023-09-14T20:58:38+5:30
नांदेड़ः पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फौजी ने खुद मालाकोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
नांदेड़ः भारतीय सेना में कार्यरत एक फौजी ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी का गला घोंटकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतका सात महीनें की गर्भवती थी. यह घटना कंधार तहसील के बोरी उमरजगांव में बुधवार की सुबह घटी. अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फौजी ने खुद मालाकोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कंधार तहसील के बोरी उमरज के रहने वाले किसान के बेटे एकनाथ मारोती जायभाये (36) को करीब आठ साल पहले सेना में नौकरी लगी थी. नौकरी लगने के बाद कंधार तहसील के पलसवाड़ी के रहने वाले व्यंकटी मारोती केंद्रे की बेटी भाग्यश्री के साथ एकनाथ जायभाये का विवाह हुआ था. शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई. जिसका नाम सरस्वती है.
एकनाथ जायभाये की ड्यूटी राजस्थान के बीकानेर में थी. कुछ दिन पहले उसका तबादला पठानकोट हो गया था. दस दिन पहले अपनी पत्नी भाग्यश्री (23), बेटी सरस्वती (4) को लेकर अपने गांव आया था. 12 सितंबर को एकनाथ जायभाये को वापस ड्यूटी पर जाना था. सचखंड ट्रेन से उसका टिकट भी बुक था.
परंतु मंगलवार को अचानक पत्नी भाग्यश्री को बुखार आने के कारण उसको कंधार के डॉक्टर के पास दिखाकर वापस एकनाथ गांव गया. इस बीच, बुधवार की सुबह एकनाथ जायभाये ने अपनी पत्नी भाग्यश्री और बेटी सरस्वती का गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मां-बेटी हत्या के बाद आरोपी ने मालाकोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
बताया जाता है कि भाग्यश्री सात महीने की गर्भवती थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी. मालाकोली पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय निलपत्रेवार ने बताया कि हत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जबकि बोरी उमरज गांव के कुछ लोगों का कहना है कि एकनाथ जायभाये को अपनी पत्नी भाग्यश्री के चरित्र पर संदेह था. परंतु सच क्या है? इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चलेंगा.