नालासोपाराः निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार बलात्कार, 30 वर्षीय शिक्षक अमित दुबे अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 04:58 PM2024-08-13T16:58:39+5:302024-08-13T16:59:46+5:30

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित दुबे (30) के तौर पर हुई है, सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

Nalasopara 14-year-old student rape multiple times in private tuition classes 30-year-old teacher Amit Dubey arrested | नालासोपाराः निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार बलात्कार, 30 वर्षीय शिक्षक अमित दुबे अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअपराध 2024 मार्च और जुलाई के बीच हुआ।धारा 64 (2) (एफ) तथा 65 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में अपनी निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित दुबे (30) के तौर पर हुई है, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के तहत पेल्हार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया, ‘‘यह अपराध इस साल मार्च और जुलाई के बीच हुआ।

आरोपी ने पीड़िता को किसी बहाने से अपने घर में स्थित ट्यूशन सेंटर में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने कई बार इस अपराध को किया।’ छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (एफ) तथा 65 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Web Title: Nalasopara 14-year-old student rape multiple times in private tuition classes 30-year-old teacher Amit Dubey arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे