नागपुरः सेवानिवृत्त सैनिक के घर मिले अवैध हथियार, कट्टा, एयर गन, तलवार, खुखरी और थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2021 08:10 PM2021-03-07T20:10:37+5:302021-03-07T20:11:30+5:30

नागपुर मामलाः आरोपी 52 वर्षीय मारुति गजानन कोठेकर है. कोठेकर सेना में नायक के पद पर कार्यरत था. वह 2017 में सेवानिवृत्त हुआ. इसके बाद उसे वन विभाग में गार्ड की नौकरी मिल गई.

Nagpur retired soldier's house Illegal weapons katta air gun sword khukri three not three gun cartridges found  | नागपुरः सेवानिवृत्त सैनिक के घर मिले अवैध हथियार, कट्टा, एयर गन, तलवार, खुखरी और थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस मिले

पुलिस को कोठेकर के सौंसर के मोहखेड़ा में छिपे होने का पता चला. (file photo)

Highlightsधांधली किए जाने से गार्ड की नौकरी भी चली गई. इसके बाद से वह आवारा हो गया था. थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस देखकर पुलिस भी चकरा गई.कोठेकर सेना का पूर्व जवान होने से उसकी खोज में जुट गई. उसकी परिजनों से अनबन चल रही थी.

नागपुरः सेना के सेवानिवृत्त जवान के घर से पुलिस को अवैध हथियार मिले हैं. सक्करदरा थाने के तहत रघुजी नगर में हुई इस कार्रवाई से पुलिस में भी खलबली मची हुई है.

छापे में कट्टा, एयर गन, तलवार, खुखरी तथा थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस मिले हैं. आरोपी 52 वर्षीय मारुति गजानन कोठेकर है. कोठेकर सेना में नायक के पद पर कार्यरत था. वह 2017 में सेवानिवृत्त हुआ. इसके बाद उसे वन विभाग में गार्ड की नौकरी मिल गई.

बताया जाता है कि धांधली किए जाने से गार्ड की नौकरी भी चली गई. इसके बाद से वह आवारा हो गया था. पुलिस को कोठेकर के घर में हथियार का जखीरा होने का पता चला. इसके आधार पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. वहां से कट्टा, एयर गन, तलवार, खुखरी तथा थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस मिल गए. थ्री नॉट थ्री बंदूक के कारतूस देखकर पुलिस भी चकरा गई.

कोठेकर सेना का पूर्व जवान होने से उसकी खोज में जुट गई. उसकी परिजनों से अनबन चल रही थी. पत्नी ने उसके खिलाफ अदालत में मामला भी दायर किया था. उसे भी पति की कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस को कोठेकर के सौंसर के मोहखेड़ा में छिपे होने का पता चला. पुलिस ने वहां दबिश देकर कोठेकर को हिरासत में ले लिया.

आरंभ में कोठेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था. उसने थ्री नॉट थ्री बंदूकर के कारतूस कारगिल युद्ध के दौरान मिलना बताते हुए हुए यादगार के तौर पर अपने पास रखने की बात की. उसने इस तरह कारतूस और हथियार रखना गंभीर अपराध होना भी कबूल किया. पुलिस ने हथियार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर कोठेकर को गिरफ्तार कर लिया. उसे 9 मार्च तक हिरासत में लिया गया है.

पुलिस उसकी सच्चाई पता करने का प्रयास कर रही है. उससे बरामद हथियार और कारतूस कई सवाल पैदा करते हैं. इस वजह से सैनिक बोर्ड को भी कार्रवाई की जानकारी देकर जांच करने का अनुरोध किया जाएगा. सेना की जानकारी लीक किए जाने के मामले आए दिन सामने आते हैं.

कोठेकर की आवारगर्दी के चलते पुलिस भी गंभीरता बरत रही है. यह कार्रवाई डीसीपी डॉ. अक्षय शिंदे, पीआई सत्यवान माने, एपीआई सागर आव्हाड, राजू बस्तवाड़े, पीएसआई प्रवीण धडे, नितिन राऊत, हेमंत उइके, विद्याधर पौनीकर, सुनील बेलसरे तथा कविता ओगारे ने की.

Web Title: Nagpur retired soldier's house Illegal weapons katta air gun sword khukri three not three gun cartridges found 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे