नागौर में सड़क हादसा, आठ महिलाएं सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत, छह अन्य लोग घायल, एमपी के उज्जैन के तीन गांवों में मातम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 31, 2021 02:15 PM2021-08-31T14:15:33+5:302021-08-31T14:16:38+5:30

पुलिस के अनुसार यह हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ, मरने वालों में आठ महिलाएं शामिल हैं।

Nagaur Road accident 12 devotees including eight women killed six others injured mourning in three villages of MP's Ujjain | नागौर में सड़क हादसा, आठ महिलाएं सहित 12 श्रद्धालुओं की मौत, छह अन्य लोग घायल, एमपी के उज्जैन के तीन गांवों में मातम

मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है तथा अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

Highlightsलोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे। वैन में सवार लोग रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद वापस लौट रहे थे। श्रीबालाजी पुलिस थाने के थानाधिकारी लालचंद मीणा ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

जयपुरः राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ, मरने वालों में आठ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोग रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद वापस लौट रहे थे। सड़क हादसे में उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के तीन गांवों के 12 लोगों की मौत हो गई।

श्रीबालाजी पुलिस थाने के थानाधिकारी लालचंद मीणा ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है तथा अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां तथा नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा,' राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।' प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार,' प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

घायलों को 50 -50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। गहलोत ने ट्वीट किया,' नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे 12 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।' गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। 

Web Title: Nagaur Road accident 12 devotees including eight women killed six others injured mourning in three villages of MP's Ujjain

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे