मुजफ्फरपुरः महिला की देखरेख में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनवाई और फोटो खिंचा, पीड़िता 4 माह की गर्भवती, दो महिला और तीन पुरुष नामजद

By एस पी सिन्हा | Published: March 24, 2023 05:18 PM2023-03-24T17:18:40+5:302023-03-24T17:19:22+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का मामला है। महिला के मिलीभगत के कारण पीड़िता को घर में बुलाकर अपने भाई से शारीरिक संबंध बनवा कर वीडियो बनवाई और फोटो खिंचवाई।

Muzaffarpur supervision woman girl gang-rape video made photographs victim 4 months pregnant two women and three men named police | मुजफ्फरपुरः महिला की देखरेख में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनवाई और फोटो खिंचा, पीड़िता 4 माह की गर्भवती, दो महिला और तीन पुरुष नामजद

दो लाख लेकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी।

Next
Highlightsशारीरिक संबंध बनाया जिससे पीड़िता 4 माह की गर्भवती हो गई है। इस मामले में दो बार पंचायत भी लगाई गई थी। दो लाख लेकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी।

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महीला के द्वारा अपने संरक्षण मे स्नातक की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिलवाये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों के बयान पर दो महिला समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। यह आरोप पीड़िता के पड़ोसी पर ही लगा है। 

पीड़िता के परिजनों ने सकरा थाना में दो महिला और तीन पुरुष को नामजद आरोपित करते हुए यह लिखित आवेदन दिया है कि पड़ोसी एक महिला पीड़िता की भाभी लगती है उसकी और उसी के घर के एक अन्य महिला के मिलीभगत के कारण उसे (पीड़िता) को घर में बुलाकर अपने भाई से उक्त महिला भाभी शारीरिक संबंध बनवा कर वीडियो बनवाई और फोटो खिंचवाई।

फिर इसे वायरल करने की धमकी देती रही इस बीच कई बार उक्त आरोपित महिला के भाई ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे पीड़िता 4 माह की गर्भवती हो गई है। सूत्रों की माने तो इस मामले में दो बार पंचायत भी लगाई गई थी। जिसमें आरोपियों की तरफ से दो लाख लेकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी। लेकिन मामला नहीं सुलझा। बीते करीब 15 दिनों से सामाजिक दबाव के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जा रहा था।

लेकिन अब जाकर आज सकरा थाना पुलिस के समक्ष आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। पूछे जाने पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि आज देर शाम सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक लिखित शिकायत मिला था, जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष को नामजद किया गया है। बताया गया है कि पीड़िता गर्भवती भी है। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई हैं। पीड़िता के परिजनों ने अपने पड़ोसी और उनके रिश्तेदार पर आरोप लगाया है।

Web Title: Muzaffarpur supervision woman girl gang-rape video made photographs victim 4 months pregnant two women and three men named police

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे