मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: फरार चल रहीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर

By एस पी सिन्हा | Published: November 20, 2018 12:04 PM2018-11-20T12:04:09+5:302018-11-20T12:04:09+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार ना किए जाने पर बिहार पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद से मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस को तलाश कर रही थी।

Muzaffarpur shelter home case: Former Bihar Minister Manju Verma surrenders in a Begusarai Court | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: फरार चल रहीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: फरार चल रहीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर

आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहीं बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने एक गाडी में तीन लोगों के साथ आकर चुपचाप बेगूसराय जिले के मंझौल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मंजू ने पहचान छिपाने के लिए बुर्के का सहारा लिया और अपना गेटअप चेंज कर के समर्पण किया। 

यहां बता दें कि इससे पहले उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मंजू वर्मा ने मंझौल स्थित एसीजेएम प्रभात त्रिवेदी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।



जानकारी के मुताबिक मंजू वर्मा इजलास में जैसे ही खड़ी  हुईं, बेहोश हो गईं। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह ही मंजू वर्मा एक वाहन से तीन लोगों के साथ चुपचाप न्यायालय में पहुंची और आत्मसमर्पण किया, इजलास में पहुंचते ही मंजू बेहोश हो गईं, लेकिन जबतक कोई कुछ कर पाता वह थोडी देर में उठकर खडी हो गईं। मंजू वर्मा को कोर्ट रूम में ही बैठाकर रखा गया है।

कोर्ट में डॉक्टर को भी बुलाया गया है जो उनका चेकअप करेंगे। डॉक्टर के इंतजार में न्यायिक प्रक्रिया रुकी हुई है। उल्लेखनीय है कि आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा फरार चल रही थीं और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही थी। उनकी तलाश अन्य राज्यों में भी की जा रही थी। वहीं इस मामले में उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई चल रही थी। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन, आज उन्होंने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इससे पहले शनिवार को उनके घर का सारा सामान पुलिस ने कुर्क कर लिया था।

Web Title: Muzaffarpur shelter home case: Former Bihar Minister Manju Verma surrenders in a Begusarai Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे