Muzaffarpur Nirbhaya case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी निर्भया जैसा कांड सामने आया है, जहां हैवानों ने दरिंदगी की हद को पार करते हुए दलित परिवार की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सबसे दिल दहला देने वाली घटना तो यह रही कि दरिंदों ने दुष्कर्म करने के बाद किशोरी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से 50 बार हमला भी किया। वहीं, हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया। घटना जिले के पारू थाना क्षेत्र में लालू छपरा गांव के नयाटोला गोपालपुर घटी है। बताया जाता है कि बीते रविवार की रात से वो अचानक घर से गायब हो गई थी।
परिजन उसकी तलाश में लगे थे तभी दो दिन बाद बुधवार को शव अर्धनग्न अवस्था में तालाब से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। लड़की दलित समाज से आती है। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि दबंगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी।
लड़की के प्राइवेट पार्ट में 50 से ज्यादा बार चाकू से हमला किये जाने का निशान मिला है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।
बताया जाता है कि किशोरी छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।