मुजफ्फरपुर में बेफौफ बदमाशों ने दिनदहाडे़ बैंक से लूटे सात लाख, बैंककर्मियों के साथ मारपीट, हथियार लहराते हुए फरार

By एस पी सिन्हा | Published: July 8, 2021 07:57 PM2021-07-08T19:57:36+5:302021-07-08T19:58:49+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपूरा बाजार का मामला है. घटनाक्रम का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया है.

Muzaffarpur fearless robbed seven lakhs bank daylight assaulted bank workers escaped waving arms | मुजफ्फरपुर में बेफौफ बदमाशों ने दिनदहाडे़ बैंक से लूटे सात लाख, बैंककर्मियों के साथ मारपीट, हथियार लहराते हुए फरार

तीन अपराधी बैंक के बाहर हथियार लहरा रहे था और तीन बैंक में लूट पाट कर रहे थे.

Highlightsघटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की छानबीन में जुट गई है.7 लाख 2 हजार 380 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये.गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी गई है. 

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपूरा बाजार में हथियारबंद अपराधियों आज दिन में करीब साढे़ ग्यारह बजे के आस पास स्टेट बैंक के रेपुरा शाखा में घुसकर 7 लाख 2 हजार 380 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये.

इस दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर आये थे और हथियार से लैश थे. लूटपाट की घटना को अंजाम देते वक्त अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की. फिर मौके से हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि लुटेरे मास्क और हेलमेट भी पहन रखे थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि उनलोगों ने लुटेरों को पकडने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने हथियार का भय दिखाया. जिसके कारण वे नहीं पकडे जा सके. इस घटनाक्रम का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया है.

कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. सूचना पर पहुंची सरैया थाने की पुलिस मामले की जांच कर लुटेरों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है. बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया है कि तीन अपराधी बैंक के बाहर हथियार लहरा रहे था और तीन बैंक में लूट पाट कर रहे थे.

लोगों में अपनी खौफ पैदा करने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी किए. इसमें किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. मामले सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी गई है. 

इस संबंध में पूछे जाने पर सरैया के एसडीपीओ(डीएसपी) राजेश शर्मा ने बताया कि लूट की घटना हुई है. जिस दिशा में लुटेरे भागे है, उस तरफ नाकेबंदी कर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर पीछा किया जा रहा है. बताया जा रहा कि चार की संख्या में लुटेरों ने बैंक में धावा बोला. इसके बाद हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की.

Web Title: Muzaffarpur fearless robbed seven lakhs bank daylight assaulted bank workers escaped waving arms

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे