Muzaffarnagar: 30 दिन की बच्ची की बलि?, पत्नी बीमार रहती, तांत्रिक की सलाह पर पति ने पड़ोसी की बच्ची को अपहरण कर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2024 01:48 PM2024-10-10T13:48:24+5:302024-10-10T13:49:14+5:30

Muzaffarnagar: पूछताछ के दौरान दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी बच्ची की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया।

Muzaffarnagar Sacrifice 30 day old girl Wife remained ill advice Tantrik husband kidnapped neighbor's daughter | Muzaffarnagar: 30 दिन की बच्ची की बलि?, पत्नी बीमार रहती, तांत्रिक की सलाह पर पति ने पड़ोसी की बच्ची को अपहरण कर...

सांकेतिक फोटो

Highlightsबेलदा गांव में अपनी ही बच्ची की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया था।पड़ोसियों ने बच्ची के लापता होने पर शक जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी।पुलिस दम्पति के बयान के आधार पर बच्ची के शव की तलाश कर रही है।

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने बीमारियों के इलाज के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर अपनी ही एक महीने की बच्ची की बलि देने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोपाल कश्यप और उसकी पत्नी ममता को बुधवार रात भोपा थाना क्षेत्र के बेलदा गांव में अपनी ही बच्ची की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी बच्ची की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया।

बंसल के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ममता काफी समय से बीमार थी और एक तांत्रिक ने सलाह दी थी कि अगर बीमारियों से छुटकारा पाना है तो अपनी ही एक माह की बच्ची की बलि देनी होगी। इस पर दम्पति ने बच्ची की बलि देकर उसका शव जंगल में छुपा दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस दम्पति के बयान के आधार पर बच्ची के शव की तलाश कर रही है।

साथ ही हरेंद्र नामक उस तांत्रिक को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है जिसने उन्हें बीमारी के इलाज के लिए बच्ची की हत्या करने की सलाह दी थी। बंसल ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब पड़ोसियों ने बच्ची के लापता होने पर शक जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

Web Title: Muzaffarnagar Sacrifice 30 day old girl Wife remained ill advice Tantrik husband kidnapped neighbor's daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे