मुजफ्फरनगर दंगा: दोहरे हत्याकांड में सभी सातों दोषियों को उम्रकैद की सजा

By भाषा | Published: February 9, 2019 10:53 AM2019-02-09T10:53:28+5:302019-02-09T10:53:28+5:30

आंकड़ों के मुताबिक 2013 के दंगे के संबंध में 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और दंगे में अपनी कथित भूमिका के लिए 1,480 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दंगे में 60 लोग मारे गए थे। 

Muzaffarnagar riots: All seven convicts in double murder case sentenced to life imprisonment | मुजफ्फरनगर दंगा: दोहरे हत्याकांड में सभी सातों दोषियों को उम्रकैद की सजा

मुजफ्फरनगर दंगा: दोहरे हत्याकांड में सभी सातों दोषियों को उम्रकैद की सजा

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने दो लोगों की हत्या के मामले में सात लोगों को शुक्रवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। ऐसा माना जाता है कि इन दो हत्याओं के बाद 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे भड़क उठे थे। 

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमांशु भटनागर ने प्रत्येक आरोपी पर जुर्माना भी लगाया। यह मामला 27 अगस्त, 2013 को गौरव और सचिन की हत्या और दंगे से जुड़ा है। 

अदालत ने कहा कि जुर्माने की 80 फीसदी राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। जिला अभियोजन वकील राजीव शर्मा ने कहा कि 57 मामलों में से यह पहला मामला है जिसमें सात लोगों को दोषी पाया गया है। 

अभियोजन वकील शर्मा की ओर से दिए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2013 के दंगे के संबंध में 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और दंगे में अपनी कथित भूमिका के लिए 1,480 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दंगे में 60 लोग मारे गए थे। 

मामलों की जांच करनेवाले एक विशेष जांच दल ने 175 मामलों में आरोप पत्र दायर किया। 430 आरोपियों में से 56 को रिहा कर दिया गया और राज्य सरकार ने कुछ मामले वापस ले लिये। 

Web Title: Muzaffarnagar riots: All seven convicts in double murder case sentenced to life imprisonment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे