मुजफ्फरनगर: दलित युवक की हत्या के मामले में 4 लोगों को उम्र कैद की सजा

By भाषा | Published: December 1, 2019 02:10 PM2019-12-01T14:10:38+5:302019-12-01T14:10:38+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरानी दुश्मनी को लेकर 17 वर्षीय एक दलित युवक की हत्या करने के मामले में एक विशेष अदालत ने एक गांव के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

Muzaffarnagar: 4 people sentenced to life imprisonment in murder case of Dalit youth | मुजफ्फरनगर: दलित युवक की हत्या के मामले में 4 लोगों को उम्र कैद की सजा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsविशेष अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार) अधिनियम अदालत के न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने चारों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।न्यायाधीश ने शनिवार को दिए गए आदेश में दोषियों से कहा कि वे जुर्माने की आधी राशि पीड़ित परिवार को दें।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरानी दुश्मनी को लेकर 17 वर्षीय एक दलित युवक की हत्या करने के मामले में एक विशेष अदालत ने एक गांव के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

विशेष अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार) अधिनियम अदालत के न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने चारों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

न्यायाधीश ने शनिवार को दिए गए आदेश में दोषियों से कहा कि वे जुर्माने की आधी राशि पीड़ित परिवार को दें। यह घटना 25 दिसंबर, 2002 में मुकंदपुर गांव में हुई थी।

पुरानी दुश्मनी की वजह से एक दलित व्यक्ति की हत्या करके उसका शव फेंक दिया गया था।

Web Title: Muzaffarnagar: 4 people sentenced to life imprisonment in murder case of Dalit youth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे