Murshidabad: अवैध देशी बम बनाते समय धमाका?, सकीरुल सरकार, मामोन मोल्ला और मुस्तकिन शेख की मौत और कई घायल, तीनों ‘फेंसेडिल’ तस्करी में थे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 11:46 AM2024-12-09T11:46:12+5:302024-12-09T11:47:55+5:30

Murshidabad: पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह धमाका मामोन के घर पर देशी बम बनाते समय हुआ। धमाके में घर की छत उड़ गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

Murshidabad Explosion illegal country-made bomb, Sakirul Sarkar, Mamon Mollah and Mustakin Shaikh killed and many injured All 3 involved Phensadyl smuggling | Murshidabad: अवैध देशी बम बनाते समय धमाका?, सकीरुल सरकार, मामोन मोल्ला और मुस्तकिन शेख की मौत और कई घायल, तीनों ‘फेंसेडिल’ तस्करी में थे शामिल

सांकेतिक फोटो

Highlightsहाल ही में ‘फेंसेडिल’ की तस्करी में संलिप्त पाए गए थे।इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।बम निरोधक दस्ता भी घटना स्थल पर जांच कर रहा है।

Murshidabad:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कथित तौर पर अवैध देशी बम बनाते समय हुए धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयरतला गांव में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) तथा मुस्तकिन शेख (28) के रूप में हुई है और घटना में घायल हुए लोग तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह धमाका मामोन के घर पर देशी बम बनाते समय हुआ। धमाके में घर की छत उड़ गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों घायल, हाल ही में ‘फेंसेडिल’ की तस्करी में संलिप्त पाए गए थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्थानीय लोग मामोन मोल्ला और सकीरुल सरकार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बम निरोधक दस्ता भी घटना स्थल पर जांच कर रहा है।

सोनभद्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

सोनभद्र जिले के कोन-तेलुगुडुवा मार्ग पर मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से, उस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे हुई दुर्घटना के दौरान तीनों मोटरसाइकिल सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। मृतकों की उम्र करीब बीस साल थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने बताया, ‘‘बिलरुआ गांव के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अपने सरकारी वाहन से कोन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’ कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Murshidabad Explosion illegal country-made bomb, Sakirul Sarkar, Mamon Mollah and Mustakin Shaikh killed and many injured All 3 involved Phensadyl smuggling

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे