Murder Case: बैंक शाखा प्रबंधक की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या, कातिल ने उगला सच, चोर कहने पर पूरे परिवार को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2022 12:48 PM2022-09-02T12:48:41+5:302022-09-02T12:49:43+5:30

Murder Case: 30 अगस्त को रामलीला ग्राउंड निवासी बैंक शााखा प्रबंधक संदीप कुमार की पत्नी शिखा और उसके पांच साल के बेटे रुशांक की हत्या कर दी गई थी।

Murder Case meerut pnb bank branch manager's pregnant wife and five-year-old son murder killing whole family being called thief up police | Murder Case: बैंक शाखा प्रबंधक की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या, कातिल ने उगला सच, चोर कहने पर पूरे परिवार को मार डाला

हत्याकांड को संदीप के बहनोई हरीश ने नोएडा निवासी अपने रिश्तेदार हरीश कुमार के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

Highlightsघर से नकदी और जेवर भी लूट कर ले गए थे।सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हत्याकांड को संदीप के बहनोई हरीश ने नोएडा निवासी अपने रिश्तेदार हरीश कुमार के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

मेरठः जिले के हस्तिनापुर में एक बैंक शाखा प्रबंधक की पत्‍नी और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके एक करीबी रिश्‍तेदार को गिरफ्तार किया है। खुद को चोर कहे जाने से नाराज होकर आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह ने हस्तिनापुर में बैंक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार की गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रुशांक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आज संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड को संदीप के बहनोई हरीश ने नोएडा निवासी अपने रिश्तेदार हरीश कुमार के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

हरीश टैक्‍सी चलाता है। उन्‍होंने बताया कि हरीश से पूछताछ में पता चला है कि कुछ समय पहले संदीप के भाई की शादी के दौरान चोरी की घटना हुई थी, जिसका आरोप हरीश पर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त संदीप ने हरीश को चोर कहा था, जिसे लेकर वह नाराज था और इसी कारण उसने अपने साले समेत पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची थी।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हरीश ने इस वारदात में अपने पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी रिश्तेदार रवि को साथ ले लिया। उन्होंने बताया कि दोनों ने 30 अगस्‍त को संदीप की गर्भवती पत्‍नी शिखा और उसके बेटे रुशांक की हत्या की और घर से नकदी तथा जेवर लूटकर शिखा की स्‍कूटी से फरार हो गए।

उन्‍होंने बताया कि आरोपियों ने शिखा की स्कूटी को गाजियाबाद में निवाड़ी के पास नहर में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे अभियुक्त रवि ने अपने गांव में आत्महत्या कर ली है। आरोपी के परिजनों ने बताया कि अभियुक्त रवि ने अपने भाई को संदीप की पत्‍नी और बेटे की हत्‍या करने के बारे में बताया था और वह आत्मग्लानि महसूस कर रहा था।

गौरतलब है कि 30 अगस्त को रामलीला ग्राउंड निवासी बैंक शााखा प्रबंधक संदीप कुमार की पत्नी शिखा और उसके पांच साल के बेटे रुशांक की हत्या कर दी गई थी। हत्‍यारे घर से नकदी और जेवर भी लूट कर ले गए थे। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

Web Title: Murder Case meerut pnb bank branch manager's pregnant wife and five-year-old son murder killing whole family being called thief up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे