ट्यूशन और कोचिंग पढ़ने जा रह थे छात्र, ट्रक और ऑटो में टक्कर, तीन छात्रों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: November 23, 2021 04:49 PM2021-11-23T16:49:19+5:302021-11-23T16:50:46+5:30

बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ. मोहनपुर गांव के ऋतिक कुमार (15) मनीष कुमार उर्फ चीकू (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Munger Students study tuition and coaching truck and auto collided three students died 6 seriously injured | ट्यूशन और कोचिंग पढ़ने जा रह थे छात्र, ट्रक और ऑटो में टक्कर, तीन छात्रों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

खड़गपुर और गंगटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Highlightsसात लोगों का खड़गपुर अस्पताल ले जाया गया.घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया.सोनाली कुमारी (13) केशव कुमार (20) की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर नजरी के समीप एक ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार हुई टक्कर में तीन छात्रों सहित ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं ऑटो में बैठे हुए छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

घटना उसवक्त घटी है, जब छात्र-छात्राओं से भरे हुए ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादस के आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह ऑटो पर सवार होकर 10 छात्र छात्राएं ट्यूशन और कोचिंग में पढ़ने के लिए गंगटा के मोहनपुर से खड़गपुर जा रहे थे. इसी दौरान नजरी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी.

इस घटना में मोहनपुर गांव के ऋतिक कुमार (15) मनीष कुमार उर्फ चीकू (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सात लोगों का खड़गपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मोहनपुर गांव के सोनाली कुमारी (13) केशव कुमार (20) की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मनीष कुमार उर्फ चीकू आटो चालक है.

ट्रक और ऑटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया. जबकि आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद खड़गपुर और गंगटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

मृत छात्र-छात्राएं गंगटा इलाके के चंदनपुरा एवं रायपुरा गांव के आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. हवेली खड़गपुर के एसडीपीओ राकेश कुमार के अनुसारट्रक एवं ऑटो आमने सामने टकराई है. इसमें चार की मौत हुई है. घटनास्थल पर गंगटा थाना की पुलिस कैम्प कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का  पता नहीं चला है.

Web Title: Munger Students study tuition and coaching truck and auto collided three students died 6 seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे