मुंबईः फुटपाथ पर सोने को लेकर विवाद, पत्थर से पीटकर हत्या, आरोपी मौके से भागा, ऐसे हुआ अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2021 09:06 PM2021-10-13T21:06:00+5:302021-10-13T21:06:58+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हत्या के आरोप में राजेश ठाकुर (35) को गिरफ्तार किया गया।

Mumbai sleeping pavement lynched death accused ran away spot arrest police crime | मुंबईः फुटपाथ पर सोने को लेकर विवाद, पत्थर से पीटकर हत्या, आरोपी मौके से भागा, ऐसे हुआ अरेस्ट

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Highlightsमृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दक्षिण मुंबई में खाड़ा पारसी जंक्शन के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति के पड़े की सूचना पुलिस को दी।सोमवार की रात सोने की व्यवस्था को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई।

मुंबईः दक्षिण मुंबई में फुटपाथ पर सोने की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित रूप से पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हत्या के आरोप में राजेश ठाकुर (35) को गिरफ्तार किया गया।

 

 

उन्होंने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब एक राहगीर ने दक्षिण मुंबई में खाड़ा पारसी जंक्शन के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति के पड़े की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों जंक्शन के पास एक ही फुटपाथ पर सोते थे, लेकिन सोमवार की रात सोने की व्यवस्था को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी ने व्यक्ति पर कंक्रीट के ब्लॉक (पत्थर) से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

दिल्ली : मोबाइल चोरी करने के शक में चालक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले छह लोग गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में मोबाइल फोन की चोरी के शक में 28 वर्षीय चालक की हत्या करने और बाद में उसके शव को सड़क किनारे फेंकने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गगनदीप के रूप में की गयी है जोकि एक मारुति इको वैन चलाता था और फिलहाल उसके पास कोई काम नहीं था। यह मामला मंगलवार को तब सामने आया, जब लोगों को उसका शव सड़क किनारे मिला। गगनदीप के शव पर चोट के निशान भी थे।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने कहा, ‘‘हमें सुबह करीब 10.08 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि चंदर विहार की मुख्य सड़क पर एक शव पड़ा है, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया था।’’ गगनदीप की भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उसे उसी क्षेत्र के जलधर, किशन, मुन्ना और कुछ अन्य लोगों ने पीटा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जिन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने गगनदीप को कृषि क्षेत्र में उनकी झोपड़ियों में घुसने और उनके मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में पीटा था।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रदान किए गए विवरण के आधार पर अपराध की सूचना मिलने के आठ घंटे के भीतर मुन्ना कुमार (19), जलधर केवट (45), शुक्कर केवट (48), किशन यादव (41), रमेश कुमार (19) और कमल कुमार (22) को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पीड़ित गगनदीप को रस्सी से बांधकर पीटा था। गगनदीप के मरने के बाद, रमेश और कमल ने उसके शव को रिक्शा पर ले जाकर सड़क पर फेंक दिया।

Web Title: Mumbai sleeping pavement lynched death accused ran away spot arrest police crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे