मलाड में भीड़ ने चोर समझ ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल जारी

By भाषा | Published: January 24, 2022 04:39 PM2022-01-24T16:39:17+5:302022-01-24T16:42:18+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख शेख नामक व्यक्ति को दामू नगर के लोगों ने 10 दिन पहले तब पकड़ लिया था जब वह वहां पहले से खड़े अपने ऑटोरिक्शा की देखभाल करने पहुंचा था।

Mumbai Malad mob lynched auto driver mistaking thief investigation CCTV footage | मलाड में भीड़ ने चोर समझ ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल जारी

परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है।

Highlightsभीड़ ने उसे यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह चोर हो सकता है।भीड़ ने पिटाई करने के बाद शेख को पास के एक निर्जन स्थान पर फेंक दिया।राहगीरों से जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को थाने लाया गया।

मुंबईः उत्तरी मुंबई के मलाड में भीड़ ने एक व्यक्ति को चोर होने की आशंका में कथित तौर पर इतना पीटा कि गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख शेख नामक व्यक्ति को दामू नगर के लोगों ने 10 दिन पहले तब पकड़ लिया था जब वह वहां पहले से खड़े अपने ऑटोरिक्शा की देखभाल करने पहुंचा था। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने उसे यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह चोर हो सकता है।

उन्होंने बताया कि भीड़ ने पिटाई करने के बाद शेख को पास के एक निर्जन स्थान पर फेंक दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ राहगीरों से जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को थाने लाया गया और उस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। हालांकि, आरोपी व्यक्ति को दो दिन बाद जमानत मिल गई, लेकिन संभवत: पिटाई से आई चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर पिटाई करने वालों को पकड़े। शेख के परिजनों ने रविवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय (उत्तरी क्षेत्र) के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि इस घटना में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय नेताओं के दबाव के कारण जांच नहीं हो रही है।

समता नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आनंदराव हाके ने कहा, ‘‘हमने पहले शेख पर चोरी का मामला दर्ज किया और फिर परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है। हम आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’ हालांकि, हाके ने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। 

Web Title: Mumbai Malad mob lynched auto driver mistaking thief investigation CCTV footage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे