गलती पड़ी भारी! डॉक्टर ने 400 रुपये का केक ऑनलाइन किया बुक, लग गया 53 हजार का चूना

By विनीत कुमार | Published: December 11, 2021 06:35 PM2021-12-11T18:35:36+5:302021-12-11T18:35:36+5:30

गुरुग्राम के एक अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। महिला ने अपने एक दोस्त के लिए केक बुक किया था पर ये उसे काफी महंगा पड़ा।

Mumbai Doctor duped rs 53000 as she books birthday cake online | गलती पड़ी भारी! डॉक्टर ने 400 रुपये का केक ऑनलाइन किया बुक, लग गया 53 हजार का चूना

डॉक्टर से ऑनलाइन 53 हजार की ठगी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बर्थडे या किसी भी मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए ऑनलाइन केक बुक करना आज के दौर में आम हो चला है। हालांकि कई बार थोड़ी से असावधानी महंगी साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ मुंबई की 31 साल की एक डॉक्टर के साथ भी हुआ। 

डॉक्टर अपनी दोस्त के लिए 400 रुपये का एक बर्थडे केक ऑर्डर करना चाहती थी पर उसे 53 हजार रुपये गंवाने पड़ गए। बहरहाल, डॉक्टर ने घटना की जानकारी बैंक को दे दी है और पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करा दिया है। डॉक्टर गुरुग्राम में एक मल्टी-स्पेशीलिटी अस्पताल में काम करती है।

कैसे ऑनलाइन 53000 रुपये ठग लिए साइबर अपराधियों ने

सामने आई जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर मेरवान बेकरी शॉप का कॉन्टैक्ट नंबर गूगल पर खोज रही थी। इसी दौरान उसे ठगी करने वाले शख्स का नंबर मिला। वह खुद को दुकान का मालिक बता रहा था।

महिला डॉक्टर ने उसे फोन किया। शख्स ने केक के लिए डॉक्टर से 400 रुपये भुगतान करने की बात कही। साथ ही शख्स रसीद के लिए 20 रुपये और रजिस्ट्रेशन के लिए 15,236 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। शख्स ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस रिफंड हो जाएगी। 

कुछ तकनीकी एरर की बात कहते हुए शख्स ने फिर और 38,472 रुपये का भुगतान डॉक्टर से करा लिया। इसके बाद उसने और 50 हजार रुपये की मांग की। इतना सुनकर महिला डॉक्टर का माथा ठनका और वह समझ गईं कि वे ऑनलाइन ठग का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने बैंक से इसकी शिकायत और एफआईआर भी कराया।

पहले भी होते रहे हैं ऐसे ठगी के मामले

पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां साइबर अपराधी बेकरी की दुकानों, शराब की दुकानों, रेस्तरां, ऑनलाइन शॉपिंग साइटों और कूरियर सेवाओं के नाम पर अपना नंबर ऑनलाइन पोस्ट करते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम की एक कॉलेज की छात्रा से 50,000 रुपये से अधिक की ठगी की गई थी, जब उसने दो रुपये के पुराने नोट को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की थी।

Web Title: Mumbai Doctor duped rs 53000 as she books birthday cake online

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे