Mumbai Deaf Murder Case: बोलने और सुनने में अक्षम, दो मूक-बधिर ने व्यक्ति की हत्या की, पुलिस को एक और वीडियो मिला, पीड़ित को पीट रहे आरोपी, देखिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2024 04:58 PM2024-08-07T16:58:11+5:302024-08-07T16:58:58+5:30

Mumbai Deaf Murder Case: अदालत ने दो आरोपियों शिवजीत सिंह और जय चावड़ा को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Mumbai Deaf Murder Case Two deaf and dumb persons unable speak or hear murdered man police found another video accused beating victim, watch | Mumbai Deaf Murder Case: बोलने और सुनने में अक्षम, दो मूक-बधिर ने व्यक्ति की हत्या की, पुलिस को एक और वीडियो मिला, पीड़ित को पीट रहे आरोपी, देखिए

file photo

Highlightsमृतक की पहचान अरशद अली सादिक अली शेख (30) के रूप में हुई।बैग की तलाशी लेने पर उसमें से शव बरामद हुआ।प्लेटफार्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़ा ट्रॉली बैग लिए देखा।

Mumbai Deaf Murder Case: महाराष्ट्र के मुंबई में एक मूक-बधिर व्यक्ति की हत्या की जांच कर रही पुलिस को एक और वीडियो मिला है, जिसमें एक व्यक्ति पीड़ित को कथित तौर पर पीटता नजर आ रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक ने घटना के दौरान किसी को शायद वीडियो कॉल किया था। उन्होंने बताया कि यहां की एक अदालत ने मंगलवार को दो आरोपियों शिवजीत सिंह और जय चावड़ा को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

दोनों आरोपी भी बोलने और सुनने में अक्षम हैं। यह मामला सोमवार को उस दौरान सामने आया जब रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने दादर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़ा ट्रॉली बैग लिए देखा। पुलिस के अनुसार, संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और बैग की तलाशी लेने पर उसमें से शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अरशद अली सादिक अली शेख (30) के रूप में हुई।

वह सांताक्रूज के कलिना का निवासी था। उन्होंने बताया कि शेख की हथौड़ा मार-मारकर हत्या की गई थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि एक महिला को लेकर हुए झगड़े में शेख की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति पीड़ित को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। 

Web Title: Mumbai Deaf Murder Case Two deaf and dumb persons unable speak or hear murdered man police found another video accused beating victim, watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे