74 साल की एक्ट्रेस ने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगानी चाही व्हिस्की, हो गई 3 लाख रुपये की ठगी

By विनीत कुमार | Published: November 28, 2021 08:36 PM2021-11-28T20:36:33+5:302021-11-28T20:36:33+5:30

कई टीवी शो में काम कर चुकी एक अदाकार से तीन लाख से अधिक रुपयों की ऑनलाइन ठगी किए जाने की बात सामने आई है। एक्ट्रेस ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Mumbai 74 year old actress duped 3 lakh after she tries to order whiskey online | 74 साल की एक्ट्रेस ने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगानी चाही व्हिस्की, हो गई 3 लाख रुपये की ठगी

74 साल की एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन ठगी (फाइल फोटो)

Highlightsएक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन व्हिस्की खरीदने की कोशिश के दौरान हुई ठगी।एक्ट्रेस ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार ठगी करने वालों ने खुद को शराब की दुकान का कर्मचारी बताया था।

मुंबई: कई लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुकी 74 साल की एक एक्ट्रेस से ऑनलाइन तीन लाख से ज्यादा रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार ठगों ने खुद को शराब की दुकान का कर्मचारी बताते हुए एक्ट्रेस से ठगी की।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने भतीजी की पुणे में होने वाली शादी की खुशी में पार्टी देने की योजना बनाई थी। एक्ट्रेस अपने भतीजे को एमरट व्हिस्की (Amrut whiskey) की एक बोतल बतौर गिफ्ट देना चाहती थी।

एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया, 'मैंने गूगल पर शराब की दुकान के नंबर के लिए सर्च किया और दो मोबाइल नंबर मिले।'

इसके बाद एक्ट्रेस ने नंबर पर कॉल किया और व्हिस्की के लिए 4,800 रुपये का भुगतान किया लेकिन डिलीवरी नहीं हुई। एक्ट्रेस ने फिर से नंबर पर फोन किया और पैसे वापस मांगे। जालसाज ने उसे बताया कि किसी भी रिफंड के लिए सरकार के नियमों के अनुसार शराब की दुकान के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

डेबिट कार्ड डिटेल और ओटीपी हासिल कर की ठगी

इस बहाने ठग ने एक्ट्रेस के डेबिट कार्ड का विवरण लिया और एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी आया, जो एक्ट्रेस को मोबाइल पर मिला। एक्ट्रेस ने ओटीपी यह सोच कर साझा किया कि शायद रिफंड की ये कोई प्रक्रिया होगी। हालांकि ये महंगा पड़ा और एक्ट्रेस की बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हो गए।

जालसाज ने इसके बाद कहा कि एक्ट्रेस की डेबिट कार्ड में कुछ समस्या है और फिर उससे अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण भी देने को कहा। एक्ट्रेस ने इस बार अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और ओटीपी भी उससे साझा कर दी। इसके बाद और लेनदेन हुए। कुल मिलाकर एक्ट्रेस को करीब 3.05 लाख रुपये का नुकसान हुआ। एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार इसके बाद आरोपी को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया और बाद में उसने फोन बंद कर दिया।

Web Title: Mumbai 74 year old actress duped 3 lakh after she tries to order whiskey online

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे